आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ में बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दिनदहाड़े एक दूल्हे का अपहरण हो गया. घटना उस वक्त की है, जब दूल्हा अपनी बारात लेकर जा रहा था. बाराती भी खुशी में नाच-गा रहे थे.  इसी दौरान एक युवक ने कार सहित दूल्हे का अपहरण कर लिया. कार में परिवार की 3 महिलाएं भी सवार थीं. वहीं, दूल्हे के अपहरण की बात जंगल में लगी आग की तरह फैल गई. फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला? 
मामला आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के भकुही गांव का है. यहां रहने वाले एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर परवेज अहमद का बारात ले जाते वक्त अपहरण कर लिया. दरअसल, महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहां बाजार निवासी परवेज अहमद का निकाह अहिरौला के गहजी भीलम पट्टी गांव में मोहम्मद सरताज की बेटी से तय हुआ था. कल यानी रविवार को परवेज की बारात सरदहां से निकली और कप्तानगंज कोइनहां मार्ग होते हुए भीलम पट्‌टी जा रही थी. इसी बीच बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दूल्हे सहित परिवार की 3 महिलाओं का अपहरण कर लिया. दूल्हे के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस भी तत्काल सक्रिय हो गई. 


UP Corona Update: प्रदेश के 28 जिले संक्रमण मुक्त, बीते 24 घंटे में आए 12 नए मामले


 


3 घंटे बाद दूल्हा पहुंचा थाने 
परिजनों और पुलिस ने तलाश शुरू कर दी. इसी बीच करीब 3 घंटे बाद बदमाशों ने दूल्हे व उसके परिजनों को डरा-धमका कर छोड़ दिया. डरा-सहमा दूल्हा थाने पहुंचा. इसके बाद अपने साथ हुई पूरी घटना बताई. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. 


एसपी ने अपहरण की घटना को सिरे से नकारा 
पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध IPC की धारा 504, 506 व 341 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग होना बताया गया और इस पूरे मामले की जांच करने की बात बताई. दुल्हन से भी इस प्रकरण को लेकर पूछताछ की जाएगी. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने अपहरण की घटना को सिरे से नकारते हुए कहा कि सभी लोगों ने जाकर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. यह मामला प्रेम प्रसंग को लेकर है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. 


दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर अनुप्रिया पटेल, विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देंगी धार


WATCH LIVE TV