पहले पहनाई माला, फ‍िर जड़ दिए थप्‍पड़....जौनपुर में नेताजी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2795000

पहले पहनाई माला, फ‍िर जड़ दिए थप्‍पड़....जौनपुर में नेताजी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

Jaunpur News: जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र में सुहेलदेव जी महाराज की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे नेताजी को एक शख्‍स ने पहले माला पहना कर स्‍वागत किया. इसके बाद थप्‍पड़ जड़ दिए. 

Mahendra Rajbhar
Mahendra Rajbhar

अजीत सिंह/जौनपुर: जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र में सुहेलदेव जी महाराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जमकर थप्‍पड़ चले. आशापुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर को एक शख्‍स ने पहले माला पहनाया. इसके बाद महेंद्र राजभर को एक के बाद एक कई थप्‍पड़ जड़ दिए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

सुहेलदेव जी महाराज की जयंती पर आयोजित हुआ था कार्यक्रम
दरअसल, जलालपुर थाना क्षेत्र के आशापुर गांव में मंगलवार को सुहेलदेव जी महाराज की जयंती पर एक कार्यक्रम का अयोजन किया गया था. सुबह करीब 10 बजे सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. यहां पर एक भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. महेंद्र राजभर के स्‍वागत के लिए कार्यकर्ता उन्‍हें माला पहना रहे थे. इस बीच एक शख्‍स महेंद्र राजभर को पहले माला पहनाया. इसके बाद थप्‍पड़ जड़ दिए. महेंद्र राजभर को थप्‍पड़ जड़ने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

मारपीट का लाइव वीडियो वायरल 
वीडियो वायरल होने के बाद महेंद्र राजभर ने कहा कि जब उनके वक्तव्य की बारी आई तो उससे पहले बृजेश राजभर नाम के एक आदमी ने माला पहनने के दौरान उनको थप्पड़ जड़ दिया. महेंद्र राजभर ने आरोप लगाया है कि बृजेश राजभर उद्दंड प्रवृत्ति का आदमी है. जमीन पर काम करने की बजाय वह धनउगाही में लगा हुआ. इसको लेकर उसको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. 

ओम प्रकाश राजभर के शह पर थप्‍पड़ मारने का आरोप 
महेंद्र राजभर का आरोप है कि कुछ दिन पहले बृजेश राजभर ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मुलाक़ात की थी. ओम प्रकाश राजभर के शह पर ही यह इस घटना को अंजाम दिया गया है. इसकी लिखित शिकायत जलालपुर थाने पर दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं, जौनपुर पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

थप्‍पड़ कांड की ये बताई जा रही वजह
बता दें कि सुहेल देव स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष महेंद्र राजभर समाजवादी पार्टी के करीबी हैं. 2027 से पहले सपा के साथ गठबंधन होने की भी चर्चा है. थप्पड़ के शिकार हुए महेंद्र राजभर एक समय सुभासपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कार्यक्रम में बृजेश राजभर बाकायदा पहले माल्यार्पण करता है इसके बाद थप्पड़ जड़ देता है. सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी बनाते समय महेंद्र और बृजेश राजभर एक साथ रहे और महेंद्र को अध्यक्ष बनाया गया. बताया जा रहा है कि महेंद्र राजभर की सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से बढ़ते करीबी से बृजेश नाखुश था. 

 

देखें मारपीट का Video: पहले पहनाई माला, फ‍िर जड़ दिए थप्‍पड़....जौनपुर में नेताजी के साथ मारपीट का वीडियो  

यह भी पढ़ें : Mau News: माफिया रमेश सिंह काका ने फिल्मी अंदाज में किया कोर्ट में सरेंडर, पुलिस को नहीं लगी भनक

यह भी पढ़ें :  Jaunpur News: जाल में फंसे कोबरा को आया गुस्‍सा तो...8000 सांपों को बचाने वाले फेमस यूट्यूबर मुरलीधर को ही डस लिया

Trending news

;