बलिया के गरीब गांव की जमीन बनी सोना, कच्चे तेल का विशाल भंडार मिला, स्वतंत्रता सेनानी के परिवार की चमकी किस्मत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2695258

बलिया के गरीब गांव की जमीन बनी सोना, कच्चे तेल का विशाल भंडार मिला, स्वतंत्रता सेनानी के परिवार की चमकी किस्मत

Crude Oil Reserve Found in Ballia: यूपी के बलिया जिले के सागरपाली गांव में ONGC ने कच्चे तेल का विशाल भंडार मिला है.  ओएनजीसी ने यहां बड़ी मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थों के मिलने की संभावना व्यक्त की है.

ballia news
ballia news

Crude Oil Reserve in Ballia: किस्मत कैसे गरीब को भी करोड़पति बना सकती है, इसका उदाहरण बलिया जिले में स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय के परिवार है. बलिया के गरीब पिछड़े सागरपाली गांव में उनकी जमीन और घर है, जहां तेल कंपनियां कच्चे तेल की खोज में शोध कर रही थीं. अब उनकी जमीन के नीचे कच्चे तेल का विशाल भंडार मिला है. इससे परिवार की किस्मत चमक गई है और वो रातोंरात करोड़पति बनने के दावेदार हो गए हैं.

दरअसल, बलिया जिले के सागरपाली गांव में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने कच्चे तेल के भंडार की खोज की है.  यह भंडार लगभग 3,000 मीटर गहराई में  मिला है. खुदाई में अगर यहां कच्चा तेल मिलता है तो भारत पेट्रोलियम के क्षेत्र में खाड़ी देशों पर निर्भरता कम कर सकता है.  बलिया जिले के सागरपाली में ओएनजीसी की टीम ने खुदाई शुरू कर दी है.

 

ONGC ने खुदाई शुरू की
यूपी के बलिया जिले के सागरपाली गांव के पास कच्चे तेल का कुआं मिलने की संभावना पर ONGC ने खुदाई शुरू कर दी है. जिसके बाद आसपास के किसानों की जमीन अधिग्रहित होने की संभावना है, जिससे किसान मालामाल हो सकते हैं. इस भंडार के बाद यहां विकास के पंख लग जाएंगे. तेल का ये भंडार बलिया में स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय के परिवार की जमीन पर मिला है. 

 3,000 मीटर की गहराई में तेल का भंडार
इस जमीन में 3,000 मीटर की गहराई में तेल के भंडार की खोज गंगा बेसिन में किए गए तीन महीने के सर्वेक्षण के बाद हुई है. ONGC ने सेनानी परिवार से साढ़े छह एकड़ जमीन तीन साल के लिए पट्टे पर ली है और सालाना 10 लाख रुपये का पेमंट कर रही है.

कराई जा रही है बोरिंग
ONGC के अधिकारियों के मुताबिक, यहां तेल का भंडार तो है, लेकिन बहुत गहराई में है. इसके लिए 3,001 मीटर गहरी बोरिंग कराई जा रही है. इस खुदाई के लिए रोजाना 25,000 लीटर पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, खुदाई का काम बहुत तेजी से चल रहा है. ऐसी संभावना उम्मीद है कि अप्रैल महीने के आखिर तक तेल की सतह तक बोरिंग का काम पूरा हो जाएगा. यहां से पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद गंगा बेसिन में चिन्हित अन्य स्थानों पर भी इसी तरह तेल की खोज के लिए कुएं खोदे जाएंगे.

किसानों होंगे मालामाल
जमीन के स्वामी के मुताबिक ONGC कंपनी ने 3 सालों के लिए हमारी जमीन को 10 लाख सालाना देने पर एग्रीमेंट किया है. 3 साल के बाद इसे 1 साल और बढ़ाया जाएगा. यहां कच्चे तेल के भंडारण होने की संभावना पर खुदाई की जा रही है. अगर खुदाई में तेल मिल जाता है, तो आसपास की सभी जमीनों को महंगे दामों में अधिग्रहण ONGC कंपनी कर लेगी, जिससे किसानों को काफी फायदा होगा.

तीन साल तक लगातार सर्वेक्षण
ओएनजीसी ने तीन साल लगातार तक बलिया से लेकर प्रयागराज तक गंगा बेसिन में सैटलाइट, भू-रासायनिक, गुरुत्वार्षण-चुंबकीय और मैग्नेटो-टेल्यूरिक (एमटी) सर्वेक्षण करवाया था.  सर्वे रिपोर्ट में बेसिन की गहराई में बड़े तेल व गैस भंडार होने का पता चला था. 

कच्चे तेल का यह भंडार 300 किमी के खेत्र में फैला
जानकरी के मुताबिक कच्चे तेल और गैस का यह अकूत भंडार बलिया के सागर पाली गांव से प्रयागराज के फाफामऊ तक फैला है, जो कि 300 किमी का क्षेत्र है. इस भंडरा के मिलने से भारत न केवल ईंधन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन जाएगा बल्कि अरब देशों पर उसकी निर्भरता भी ख़त्म हो जाएगी. कहा जा रहा है कि कच्चे तेल के इस विशाल भंडार से कई दशकों तक ईंधन मिलता रहेगा.

ये है यूपी का मरीन ड्राइव, गोरखपुर में गोवा के समंदर जैसी मस्ती, रोज आते हैं हजारों सैलानी

Trending news

;