UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के लालगंज से सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के पोते की सड़क हादसे में मौत हो गई. सांसद के मृतक पोते नेवी में ऑफिसर थे. हादसे के समय दरोगा प्रसाद सरोज दिल्ली में संसद सत्र में भाग ले रहे थे. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के लालगंज से सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के 36 वर्षीय नेवी ऑफिसर पोते, विपिन सरोज की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह घटना पल्हना-मसीरपुर मार्ग पर नरसिंहपुर बाजार के पास हुई. जहां विपिन अपनी बुलेट बाइक पर अपने साथी राजू के साथ लहुआ खुर्द में आयोजित मुंडन समारोह से लौट रहे थे. अचानक सामने से आई एक बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे विपिन को गंभीर चोटें आईं. हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया.
क्या है पूरा मामला
देवगांव कोतवाली के सोफीपुर गांव के पूर्व प्रधान स्व. मदन राम की बेटी की शादी मडइया के लहुआ खुर्द गांव में हुई थी. गुरुवार को उनके बच्चे का मुंडन समारोह था. जिसमें भाग लेने के लिए आधा दर्जन लोग बाइक से गए थे. समारोह के भोज में शामिल होकर सभी लोग रात में बाइक से वापस लौट रहे थे. जब वे पल्हना-मसीरपुर मार्ग पर नरसिंहपुर बाजार के पास पहुंचे. तभी एक बोलेरो ने टक्कर मार दी. हेलमेट न लगाने के कारण विपिन को गंभीर चोटें आईं. जबकि उनके साथ बैठे राजू को मामूली चोट आई. विपिन को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया. लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई.
मर्चेंट नेवी में है ऑफिसर
विपिन सरोज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के सबसे बड़े बेटे स्व. विनोद सरोज के बेटे थे. वे मर्चेंट नेवी में 10 साल से नौकरी कर रहे थे. वे दो महीने पहले छुट्टी पर घर आए थे और अगले सप्ताह अमेरिका जाने वाले थे. विपिन के परिवार में उनकी पत्नी सुष्मिता सरोज, मां विमला सरोज, एक 7 साल की बेटी अरोही और 2 साल का बेटा आरव है. विपिन के दो भाई और तीन बहनें हैं. जिनमें से सबसे छोटे भाई अभिषेक सरोज कैथी शंकरपुर के जिला पंचायत सदस्य हैं.
हर तरफ शोक की लहर
विपिन के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक फैल गया. सांसद दरोगा प्रसाद सरोज जो संसद सत्र में दिल्ली में थे. जैसे ही उन्हें पोते की मृत्यु की जानकारी मिली. वे दिल्ली से घर लौट आए. इस दुखद घटना पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शैलेंद्र सिंह गुडू, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व सांसद नंद किशोर यादव, दीदारगंज विधायक कमलाकांत राजभर, लालगंज विधायक बेचई सरोज, उमेश राय, अभिषेक मिश्रा सहित कई अन्य लोग उनके घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया.
और पढ़ें - आजमगढ़ में सड़क हादसे में एक महिला की मौत और 22 घायल, गोंडा में दो युवकों की मौत
और पढ़ें - लुटेरी दुल्हन का गैंग गिरफ्तार, यूपी-हरियाणा से राजस्थान 4 दूल्हों को बनाया शिकार
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Azamgarh News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!