बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा में सेंध, गिनती के दौरान कैदी लापता, मुख्तार अंसारी की सुरक्षा पर उठे सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand915126

बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा में सेंध, गिनती के दौरान कैदी लापता, मुख्तार अंसारी की सुरक्षा पर उठे सवाल

जिले की मंडल कारागार में रविवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब जेल के अंदर कैदियों की गिनती के दौरान एक कैदी मिसिंग पाया गया. लूट और डकैती का आरोपी जेल से फरार हुआ है. 

सोशल मीडिया

ओंकार सिंह/बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा मंडल कारागार की सुरक्षा में सेंध लगी है. लूट और डैकती का एक आरोपी कैदी जेल से फरार हो गया है. कैदी के फरार होने की सूचना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. ये घटना रविवार शाम की है जब कैदियों की गिनती करते समय विजय आरख नाम का कैदी मिसिंग था. जानकारी मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कई घंटे तक जेल के अंदर तलाशी ली, लेकिन गायब कैदी का कोई सुराग नहीं मिला. बांदा जेल में ही माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी भी बंद है. कैदी के फरार होने के बाद मुख्तार अंसारी की सुरक्षा भी संदेह के घेरे में हैं.

पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के रिश्तेदारों की गुंडई, निजी रंजिश में डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

बजने लगा जेल का सायरन, मचा हड़कंप
जिले की मंडल कारागार में रविवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब जेल के अंदर कैदियों की गिनती के दौरान एक कैदी मिसिंग पाया गया. जैसे ही जेल प्रशासन को एक कैदी के मिसिंग होने की जानकारी मिली उसके बाद जेल का सायरन बजने लगा. सूत्रों की माने तो जेल के अंदर गोली चलने के बाद या बड़ी परेशानी होने पर अलार्म बजता है. फिर बाद में पता चला कि लूट और डकैती का आरोपी जेल से फरार हुआ है. जेल प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी हरकत में आ गए.  

कैदियों की गिनती के समय मिसिंग मिला एक कैदी
पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी आर के सिंह ने बताया कि जेल में एक कैदी है विजय आरख पुत्र रामकिशोर आरख जो कि गिरवां थाना क्षेत्र के बरसणा बुजुर्ग गांव का रहने वाला है. ये कैदी, 6 फरवरी को अपराध संख्या 21/21, धारा 457, 380, 411IPC में जेल में दाखिल हुआ था. यह शाम को साढ़े सात बजे के बाद गिनती के समय मिसिंग पाया गया है, जिसके बारे में अन्य कैदियों व जेल के कर्मचारियों से बात हुई है.

गेट पर तैनात पुलिस के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. जिसमें पता चला है कि वह अपनी बैरक नंबर 4B से खाना खाकर पानी लेने के लिए बाहर निकला है और फिर उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा है. इस संबंध में जेल प्रशासन के द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी उस हिसाब से हम आगे की कार्रवाई करेंगे.

बाहुबली मुख्तार भी बांदा जेल में बंद
फिलहाल इस घटना के बाद जेल की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे बड़े-बड़े दावे फेल हो गए. क्योंकि बाहुबली मुख्तार अंसारी भी इस जेल के अंदर बंद है और इस जेल को प्रदेश की सबसे सुरक्षित जेल होने का भी दावा किया जा रहा था.

हाई सिक्योरिटी जेलों में से एक है बांदा जेल
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल प्रदेश की हाई सिक्योरिटी जेलों में से एक है और यहां पर बाहुबली मुख्तार अंसारी समेत कई बड़े अपराधी जेल में बंद हैं. वर्तमान समय में जेल की सुरक्षा को लेकर दावा किया जा रहा था कि यहां पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता. बावजूद उसके एक कैदी मिसिंग पाया गया.

स्वतंत्र देव सिंह ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना बोले- सैफई खानदान के कारनामे नहीं भूली जनता

WATCH LIVE TV

Trending news