बरेली: पिता से बगावत कर लव मैरिज करने वाली साक्षी मिश्रा मुसीबत में, पति को गिरफ्तार कर ले गई पुलिस
पति की अरेस्टिंग के बाद साक्षी उसके पीछे-पीछे थाने आ गईं. साक्षी ने अपने पति अजितेश को बेकसूर बताते हुए पुलिस की कार्रवाई को गलत करार दिया. साक्षी और अजितेश की सुरक्षा में तैनात गनर भी उनके साथ प्रेमनगर थाने पहुंच गए.
Trending Photos

बरेली: अजितेश कुमार से अंतरजातीय शादी करने के लिए घर से भागकर चर्चा में आई बरेली के बिथरी चैनपुर से विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मुसीबत में है. उसके पति अजितेश कुमार को शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की प्रेमनगर पुलिस ने मारपीट और किडनैपिंग की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. घर से अजितेश की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी साक्षी बच्चे को गोद में लेकर थाने पहुंच गईं. उन्होंने अजितेश को झूठे मामले में फंसाए जाने की बात कही. हालांकि, पुलिस अपनी कार्रवाई को सही बता रही है और कहा है कि उनके पास केस से जुड़े सारे सबूत मौजूद हैं.
किस मामले में गिरफ्तार हुआ है अजितेश?
अजितेश की गिरफ्तार करीब सवा साल पहले के एक मामले में हुई है. साल 2019 में मुरादाबाद जिले के कटघर निवासी अमित मिश्रा ने प्रेमनगर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें बताया था कि वो बरेली में एक कंपनी में एमआर है. प्रेमनगर स्थित एक होटल में अजितेश समेत कुछ लोगों ने उस पर हमला किया और किडनैप करने की कोशिश की. मामले में पुलिस चार हमलावरों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. जिसके बाद अमित मिश्रा ने एडीजी को प्रार्थना पत्र देकर मामले में अजितेश पर भी कार्रवाई की मांग की थी. एडीजी के निर्देश के बाद प्रेमनगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और बयानों के आधार पर मुकदमे में अजितेश का नाम खोला था. आखिरकार प्रेमनगर पुलिस ने अजितेश को उनके वीर सावरकर नगर स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. उस पर घटना में शामिल होने का आरोप है. पुलिस ने अजितेश को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे उसे जेल भेज दिया गया.
छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने दी जान, नोट में लिखा 'मेरी मौत की वजह आकाश, मम्मी-पापा बदला जरूर लेना'
पति के पीछे-पीछे थान पहुंची साक्षी मिश्रा
पति की अरेस्टिंग के बाद साक्षी उसके पीछे-पीछे थाने आ गईं. साक्षी ने अपने पति अजितेश को बेकसूर बताते हुए पुलिस की कार्रवाई को गलत करार दिया. साक्षी और अजितेश की सुरक्षा में तैनात गनर भी उनके साथ प्रेमनगर थाने पहुंच गए.
सरेराह छात्र को पीटने के मामले में भी जेल जा चुका है अजितेश
लॉकडाउन के दौरान मई महीने में भी साक्षी मिश्रा का पति अजितेश जेल जा चुका है. उस वक्त अजितेश पर सरेराह छात्र को पीटने का मामला दर्ज हुआ था. जनकपुरी निवासी दीपांशु ने अजितेश और उसके साथी वैभव गंगवार पर गाली-गलौज करने और मारपीट करने का आरोप लगाया था.
watch live tv
More Stories