Bareily News: बरेली में छेड़छाड़ के विरोध पर लड़की को ट्रेन के आगे फेंका, दोनों पैर एक हाथ कटा
Barelly news: बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में छात्रा को ट्रेन के सामने फेंकने की घटना सामने आई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. साथ ही प्रभारी निरीक्षक हलका दरोगा और बीट सिपाही को मामले के चलते सस्पेंड कर दिया गया है.
Barelly news: बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. छेड़खानी का विरोध करने पर कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को दो शोहदों ने ट्रेन के आगे फेंक दिया, ट्रेन की चपेट में आने से उसका उसका एक हाथ और दोनों पैर कट गए. साथ ही उसकी कई हड्डियां भी टूट गई. अस्पताल में भर्ती छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है. दूसरी ओर पुलिस शोहदों की तलाश में जुट गई है.
रची गई थी साजिश
उसके चाचा ने बताया की जब उनकी भांजी शाम को सीबीगंज में कोचिंग पढ़ने जाती थी तो उस समय एक युवक और उसका साथी उससे छेड़छाड़ करते थे. छात्रा से जानकारी मिलने पर परिजनों ने आरोपियों के घर वालों से शिकायत की, मगर वे दोनों अपरोपी नहीं माने. चाचा के कहे अनुसार छात्रा मंगलवार की शाम को भी कोचिंग गई थी. पर वह समय से घर लौटकर नहीं लौटी बाद में लड़की लहूलुहान हालत में खड़ौआ रेलवे क्रॉसिंग के पास मिली. लड़की के दोनो पैर कटे हुए थे. जब इस मामले की पड़ताल की गई तो पता चला की उन्हीं दोनों युवकों ने उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की है औैर लड़की द्वारा विरोध करने पर उसे ट्रेन के आगे फेंककर जान लेने की कोशिश की गई है.आनन फानन में पुलिस ने उसे इज्जतनगर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर लड़की का इलाज जारी है.
घटना पर CM योगी की एक्शन
बरेली में छात्रा के साथ हुई घटना को संज्ञान में लेते हुए सीएम सख्त सीएम ने कहा किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. और पुलिस की भी जवाब देही तय की जाएगी किसी को भी छोड़ नहीं जाएगा. वही सीएम योगी ने पुलिस को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है और इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक हलका दरोगा और बीट सिपाही को सस्पेंड भी कर दिया है. साथ ही साथ छात्रा के उपचार की उत्तम व्यवस्था और ₹5 लाख राहत राशि तत्काल दिए जाने के निर्देश भी जारी कर दिए है.
अंबेडकरनगर का दुपट्टाकांड
अंबेडकरनगर का दुपट्टाकांड तो आपको याद ही होगा बीते कुछ दिनों पहले अंबेडकरनगर में को कुछ युवकों ने एक युवती का दुपट्टा उस वक्त खींचा जब वह साइकिल से जा रही थी. इस दौरान वह गिर पड़ी और मौके पर दूसरी गाड़ी से उसे कुचल दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.जब पुलिस इन आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी, तभी आरोपियों ने पुलिस की राइफल छीनकर भागने की कोशिश की थी.
यह भी पढ़े- Ambedkar Nagar: 'यमराज' आपका इंतजार कर रहे हैं.., छात्रा की मौत पर सीएम योगी की शोहदों को दो टूक
बरेली जनपद के जिलाधिकारी , आईजी समेत आला अधिकारी छात्रा का हाल जानने अस्पताल पहुंचे है. वही छात्रा की नाजुक हालत को देखते हुए श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.