बरेली पुलिस ने 'मोबाइल की रौशनी' से जगमग की दिवाली, 105 लोगों को ऐसे हुआ 'शुभ-लाभ'
Advertisement

बरेली पुलिस ने 'मोबाइल की रौशनी' से जगमग की दिवाली, 105 लोगों को ऐसे हुआ 'शुभ-लाभ'

करीब एक महीने तक लगातार चलाए गए अभियान में पुलिस ने 105 स्मार्टफोन को ढूंढा और उनके सही मालिकों तक पहुंचाया गया.

बरेली पुलिस ने 'मोबाइल की रौशनी' से जगमग की दिवाली, 105 लोगों को ऐसे हुआ 'शुभ-लाभ'

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस की एक अनोखी पहल ने लोगों की खोई हुई मुस्कान लौटा दी. बरेली पुलिस ने शहर के कुछ नागरिकों को ऐसा दिवाली गिफ्ट दिया है जिससे उनके चेहरे खिल उठे. SSP रोहित सजवान और टीम ने 105 लोगों के चोरी हुए फोन वापस सौंपे हैं. 

मोबाइल मालिकों ने चोरी की रिपोर्ट कराई थी दर्ज
दरअसल, जिन लोगों ने बरेली के अलग-अलग थानों में मोबाइल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उसी क्रम में एसएसपी बरेली ने उन्हें बुलाकर उनके बरामद किए गए फोन वापस किए. सभी लोग अपना खोया हुआ स्मार्टफोन पाकर बहुत ही खुश हुए और पुलिस का दिन थैंक्स, धन्यवाद और थैंक्यू से भर दिया. 

योगी राज में गैंगस्टर अबू सलेम का भी नंबर आएगा, 'भाई' के भाई पर शिकंजा कसना शुरू

20 लाख तक के हैं सभी मोबाइल फोन 
SSP ने जानकारी दी कि गुम हुए मोबाइल बरेली ही नहीं पूरे देश के अलग-अलग राज्यों में चल रहे थे. एक महीने तक अभियान चलाकर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से हर मोबाइल को ढूंढा और उनके सही मालिकों तक पहुंचाया. यह मोबाइल दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से बरामद किए गए हैं. इन सभी मोबाइल्स की कीमत मिलाकर 20 लाख रुपए के करीब आंकी जा रही है.  

WATCH LIVE TV

Trending news