शादी के दिन दुल्हन ने तोड़ा दम, खबर सुन बेसुध हो गया दूल्हा, आधे रास्ते से लौटी बारात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2760215

शादी के दिन दुल्हन ने तोड़ा दम, खबर सुन बेसुध हो गया दूल्हा, आधे रास्ते से लौटी बारात

Bareilly News: रात को बारात आनी थी. गांव में पंडाल सज चुका था. हलवाइयों ने भी तरह-तरह के पकवान बरातियों के लिए बनाए थे. पूरा गांव शादी की तैयारी में जुटा था. लेकिन इससे पहले ही दुल्हन की मौत हो गई. सूचना के बाद बारात आधे रास्ते से वापस लौट गई.

 

Bareilly News
Bareilly News

अजय कश्यप/बरेली: दुल्हन की रात को बारात नवाबगंज से आनी थी. गांव में पंडाल सज चुका था. हलवाइयों ने भी तरह-तरह के पकवान बरातियों के लिए बनाए थे. पूरा गांव शादी की तैयारी में जुटा था. दोपहर को शांति की तबीयत खराब हुई. उसके बाद अस्पताल से मौत की खबर पहुंची तो गांव में मातम पसर गया. उसकी बरात नवाबगंज से देवीपुरा गांव के लिए चल चुकी थी. सूचना के बाद बरात आधे रास्ते से वापस लौट गई.

शादी से पहले दुल्हन की बिगड़ी तबीयत
बरेली के बहेड़ी में शादी से पहले दुल्हन की तबीयत बिगड़ गई. परिजन उसे झोलाछाप के यहां ले गए. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे भोजीपुरा के अस्पताल ले गए, लेकिन उससे पहले ही दुल्हन की मौत हो गई. अस्पताल के बाहर ग्रामीणों ने हंगामा किया. पुलिस ने समझाकर दुल्हन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

ड्रिप चढ़ाने से बिगड़ी हालत
देवीपुरा के थान सिंह की बेटी शांति की बुधवार को शादी थी. पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा था. परिजनों ने बताया कि शांति की तबीयत सुबह से खराब थी. दोपहर तीन बजे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसे उल्टी शुरू हो गई. परिजन उसे लेकर शेखूपुर स्थित सफा नर्सिंग होम में लेकर गए. मृतका के पिता थान सिंह ने पुलिस को बताया कि इस नर्सिंग होम के मालिक झोलाछाप तस्नीम उर्फ भूरा ने उनके बेटे से कहा कि कमजोरी हो गई है, ड्रिप चढ़ाने से राहत मिलेगी. ड्रिप चढ़ाने के बाद उसकी हालात और ज्यादा खराब हो गई.

छोलछाप को लिया हिरासत में
तभी झोलाछाप ने बरेली के लिए रेफर कर दिया. परिजन युवती को भोजीपुरा के अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां दुल्हन की मौत हो गई. वहां ग्रामीणों के साथ रिश्तेदारों ने हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराकर आरोपी झोलाछाप को हिरासत में लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. मृतका के पिता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट लिखी गई है.

सुहागरात के अगले दिन टूट गया दूल्हे का सपना, फूट-फूटकर रोया परिवार, 2 महीने बाद लौटी थी दुल्हन

दूल्हे को भारी पड़ी साली से जूता चुराई रस्म पर कमेंटबाजी! घर की चौखट से खाली हाथ लौटी बारात

 

 

Trending news

;