UP News: मुंबई पहुंचने में यात्रियों को होगी आसानी, सप्ताह में दो दिन होगा इस ट्रेन का होगा संचालन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2369438

UP News: मुंबई पहुंचने में यात्रियों को होगी आसानी, सप्ताह में दो दिन होगा इस ट्रेन का होगा संचालन

Bareilly News: रेलवे ने बरेली-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का संचालन करने की तैयारी में है. इस ट्रेन को सप्ताह में दो दिन चलाने की तैयारी है. जिसके लिए प्रस्ताव भेज दिए गए हैं. इस ट्रेन के सप्ताह में दो दिन चलाए जाने से बरेली से मुंबई की यात्रा में आसानी होगी.

Railways

बरेली: आने वाले कुछ दिनों में बरेली-मुंबई के बीच यात्रा में आसानी होने वाली है. दरअसल, रेलवे ने सप्ताह में दो दिन बरेली-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी शुरू की है. जिसके लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव दे दिया गया है. हालांकि 14314/13 बरेली-लोकमान्य तिलक-बरेली एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन चलाया जा रहा है. इसके अलावा बरेली होकर सप्ताह में एक दिन 22976/75 रामनगर-बांद्रा टर्मिनल-रामनगर एक्सप्रेस भी चलती है. यात्रियों के दबाव की वजह से इस रेल रूट पर हाल ही में 09076/75 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम विशेष साप्ताहिक ट्रेन को चलाने की समयावधि रेलवे ने दिसंबर तक बढ़ा दिया है.

सप्ताह में एक दिन ट्रेन का संचालन 
सप्ताह में एक दिन बरेली-लोकमान्य तिलक, रामनगर-बांद्रा टर्मिनल व काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाना एक दिक्कत है. दरअसल, बरेली के अलावा मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, शाहजहांपुर के यात्री भी इन्हीं ट्रेनों पर मुंबई जाने के लिए निर्भर होते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि उत्तर रेलवे का मंडल मुख्यालय मुरादाबाद तो है पर वाशिंग लाइन न होने के कारण यहां पर लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन नहीं हो सकता है. बरेली में वाशिंग लाइन है जिसकी वजह से ही रेलवे ने फैसला किया है कि सप्ताह में दो दिन बरेली-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा. 

एक ट्रेन की रैक से दो का संचालन आ रहा आड़े
इसके बाद यात्रियों का दबाव बरेली-मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों पर कम होने लगेगा. कन्फर्म टिकट भी मिल पाएंगे. दिसंबर तक काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल का विस्तार किए जाने का भी यात्रियों को बहुत लाभ हो सकता है. बरेली जंक्शन से संचालित बरेली-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के साथ ही बरेली-इंदौर एक्सप्रेस एक ही रैक पर चलाई जाती है जिसके लिए रेलवे को एक और रैक की आवश्यकता होगी. दूसरी ओर बरेली-मुंबई रूट पर अगर ट्रेनों की संख्या बढ़ती है तो बाकि ट्रेनों की समयसारणी पर भी असर पड़ेगा. सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने कहा है कि बरेली-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन संचालित करने का प्रस्ताव है.

और पढ़ें- अयोध्‍या रेप पीड़‍िता को लखनऊ रेफर किया, प्रेग्‍नेंट नाबालिग का केजीएमयू में होगा इलाज

Trending news