Bareilly New: बरेली में रिहायशी इलाके में लंबे समय से देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थी. बरेली पुलिस ने एक टीम का गठन कर अचानक छापेमारी कर दी. पुलिस ने 6 महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
अजय कश्यप/बरेली: बरेली में एक स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था. पुलिस ने 6 महिलाओं के साथ दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है.
यह है पूरा मामला
बरेली पुलिस के मुताबिक, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर में गेलेक्सी स्पा सेंटर है. पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि यहां अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं. इससे स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है. इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि जहां यह रैकेट संचालित हो रहा था, वहां कई दिनों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना भी मिल रही थी. रविवार को एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई.
6 महिलाओं को दो लड़कों के साथ पकड़ा
पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो पुरुष समेत छह महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है. वहीं, पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है. थाना इज्जतनगर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों को थाने लाकर पूछताछ की गई. बताया गया कि यह रैकेट लंबे समय से संचालित हो रहा था. यह सैक्स रैकेट एक दंपति चलाता था, जो मौके से भागने में सफल रहा.
मेडिकल जांच के लिए भेजा गया
सभी लोगों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया. बता दें कि बरेली में पहले भी जिस्मफरोशी की घटना सामने आ चुकी है. अब पुलिस जिले में इस तरह के अनैतिक कार्य में लिप्त लोगों पर शिकंजा कसने का दावा कर रही है. पुलिस फरार लोगों की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें : शादी के दिन दुल्हन ने तोड़ा दम, खबर सुन बेसुध हो गया दूल्हा, आधे रास्ते से लौटी बारात