Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2690249
photoDetails0hindi

बरेली में बसेगा नया शहर, नौ गांवों की 250 एकड़ जमीन बनी सोना, हाईटेक टाउनशिप में सर्किल रेट से 4 गुना मुआवजा

Bareilly New Township: बरेली या आसपास के रहने वाले हैं तो यहां पर बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी. आने वाले समय में यहां पर नई टाउनशिप बनेगी जो कई मायनों मे ंखास होगी.  इस शहर में नई टाउनशिप के लिए पांच गांवों में सर्वे पूरा हो गया है.

 

नई टाउनशिप

1/10
 नई टाउनशिप

बरेली में पीलीभीत हाईवे के किनारे बीडीए नई टाउनशिप बनाएगी. नया बरेली शहर बसाने की योजना पर काम शुरू हो गया है.  यह शहर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थापित किया जाएगा. इस परियोजना के तहत, शहर के विकास के लिए नए आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्र बनाए जाएंगे.

नए शहर में सुविधाएं

2/10
नए शहर में सुविधाएं

नया शहर बसने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, व्यापार और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, और स्थानीय अर्थव्यवस्था में सुधार होगा.नया शहर बसने से बुनियादी ढांचे जैसे कि सड़कें, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं, और शिक्षा सुविधाओं में सुधार होगा.

नौ गांवों की जमीन

3/10
नौ गांवों की जमीन

बरेली में पीलीभीत रोड पर बीडीए की नई आवासीय योजना के लिए नौ गांवों की 250 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.  इन गांवों के किसान जमीन देने को राजी हो गए हैं.

 

पांच गांव का नहीं होगा अधिग्रहण

4/10
पांच गांव का नहीं होगा अधिग्रहण

 इनमे से पांच गांवों में आबादी क्षेत्र और धार्मिक स्थलों को चिह्नित किया गया. इन्हें अधिग्रहण से बाहर रखा जाएगा.

 

चिन्हित गाटों का सर्वेक्षण

5/10
चिन्हित गाटों का सर्वेक्षण

 बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार ने गांव बरकापुर, अड़पुरा जागीर, मोहरनियां, हरहरपुर और नवादा कुर्मियान में  चिह्नित गाटों का भौतिक सत्यापन किया. इसका प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. इसी सप्ताह रूपापुर, आसपुर खूबचंद, कुमरा व कलापुर की जमीन का सर्वे होगा.

 

जमीन के बदले मिलेगा चार गुना मुआवजा

6/10
जमीन के बदले मिलेगा चार गुना मुआवजा

किसानों की जमीन के बदले सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दिया जाएगा.  इन गांवों में कम से कम 70 लाख और अधिकतम 2.40 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर का सर्किल रेट तय किया गया है.  मुआवज डीएम की ओर से तय किया जाएगा.

 

किसान कर सकते हैं अभी जमीन पर खेती

7/10
किसान कर सकते हैं अभी जमीन पर खेती

 जब तक बैनामा नहीं हो जाता, तब तक किसान खेती कर सकते हैं.  बैनामे के दौरान अगर खेत में फसल है तो उसे काटने का मौका दिया जाएगा.

 

कहां बनेगी टाउनशिप

8/10
कहां बनेगी टाउनशिप

हाईवे किनारे नई टाउनशिप बनाने की कवायद शुरू हो गई है. सदर तहसील के अडपुरा जागीर, आसपुर खूबचंद, कुम्हरा, कलापुर और हरहरपुर गांव के रकबे पर नई टाउनशिप प्रस्तावित है. चिह्नित पांचों गांवों में सबसे कम सर्किल रेट 75 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर कलापुर गांव की सामान्य कृषि भूमि का है. 

 

क्या होगा आवासीय योजना में

9/10
क्या होगा आवासीय योजना में

इस आवासीय योजना में चौड़े-चौड़े रोड,  सरोवर साइकिल ट्रैक, आधुनिक टॉयलेट, बड़े-बड़े पार्क,आधुनिक पुस्तकालय, कैंटीन के साथ योग केंद्र, इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग पॉइंट और अस्पताल सुविधाओं को देने का दावा किया जा रहा है.

 

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;