Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2754899
photoDetails0hindi

कौन हैं दिशा पाटनी की बड़ी बहन? 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दिया चौंकाने वाला बयान

Khushboo Patani: दिशा पाटनी की बड़ी बहन रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह पाकिस्तानियों को करारा जवाब देती नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा कि भारत ने सुहागरात मना ली है.... 

 

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व

1/10
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व

रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की सैन्य शक्ति का सटीक प्रदर्शन बताया. इस दौरान कहा कि भारतीय सेना ने मात्र छह दिनों में पाकिस्तान को यह दिखा दिया कि भारत किसी भी खतरे से निपटने में सक्षम है. 

ब्रह्मोस के इस्तेमाल ने पाकिस्तान को झकझोरा

2/10
ब्रह्मोस के इस्तेमाल ने पाकिस्तान को झकझोरा

खुशबू पाटनी ने भारत द्वारा पहली बार ब्रह्मोस मिसाइल के प्रयोग की सराहना की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने ब्रह्मोस की ताकत देख ली है और अब उन्हें इसका स्वाद भी महसूस हो चुका है. यह संदेश है कि भारत अब केवल जवाब नहीं देता, बल्कि करारा प्रहार भी करता है, जिससे शत्रु देश सतर्क हो जाए. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान की तारीफ

3/10
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान की तारीफ

खुशबू पाटनी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान की तारीफ की जिसमें उन्होंने कहा था कि ब्रह्मोस का स्वाद पूछना है तो पाकिस्तान जाकर पूछो. खुशबू ने इसे एक सटीक और आत्मविश्वास से भरा संदेश बताया जो भारत की आक्रामक कूटनीति को दर्शाता है. उन्होंने इसे “मजबूत भारत” की पहचान बताया. 

शांति और युद्ध को लेकर दोहरे मापदंड

4/10
शांति और युद्ध को लेकर दोहरे मापदंड

खुशबू पाटनी ने इस बात पर नाराजगी जताई कि भारत की जनता सरकार के हर फैसले पर दो राय रखती है. जब सरकार सख्त निर्णय लेती है, तब कुछ लोग शांति की बात करते हैं, और जब शांति का प्रयास होता है, तब युद्ध की मांग की जाती है. उन्होंने कहा कि देश को एकजुट सोच के साथ चलना होगा.

सीजफायर का भारत ने लिया निर्णय

5/10
सीजफायर का भारत ने लिया निर्णय

पूर्व मेजर खुशबू ने सीजफायर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत अपनी रणनीति के अनुसार हर कदम उठा रहा है और इसमें किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत ने मजबूती से अपने विरोधी को जवाब दिया है और अब भारत अपनी शर्तों पर आगे बढ़ रहा है. 

वीडियो में दी "सुहागरात" वाली प्रतिक्रिया चर्चा में

6/10
वीडियो में दी

अपने वीडियो में खुशबू ने पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर किए गए ‘ऑपरेशन सुहागरात’ के तंज पर जवाब देते हुए कहा कि भारत ने पहले ही “सुहागरात” मना ली है और दूध-हल्दी के रूप में ब्रह्मोस पहले ही वहां पहुंच गया है. यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही और एक करारा व्यंग्य माना गया. 

भारत आतंकवाद के खिलाफ हमेशा रहा सख्त

7/10
भारत आतंकवाद के खिलाफ हमेशा रहा सख्त

रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी ने  कहा कि भारत हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ रहा है लेकिन अब समय आ गया है जब आतंकवाद को युद्ध के बराबर माना जाए. भारत अब केवल निंदा या चेतावनी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सीधे और निर्णायक कार्रवाई करेगा. यह नया भारत की रणनीतिक सोच को दर्शाता है. 

भारतीयों से की एकजुट रहने की अपील

8/10
भारतीयों से की एकजुट रहने की अपील

खुशबू ने भारतीयों से अनुरोध किया कि वे भारत सरकार और सेना के फैसलों पर संदेह न करें. उन्होंने कहा कि हम सभी को एक होकर देश के हित में उठाए गए कदमों का समर्थन करना चाहिए. विभाजित सोच से केवल देश की ताकत कमजोर होती है और विरोधियों को लाभ मिलता है. 

भारत अब अपने तरीके से फैसले ले रहा है

9/10
भारत अब अपने तरीके से फैसले ले रहा है

खुशबू ने कहा कि भारत अब किसी अंतरराष्ट्रीय दबाव या मध्यस्थता के तहत फैसले नहीं ले रहा है. देश अब अपने तरीके से, अपने समय पर और अपनी रणनीति से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने इसे एक आत्मनिर्भर, सशक्त और निर्णायक भारत की तस्वीर बताया, जो किसी भी सूरत में झुकने वाला नहीं है. 

मदर्स डे पर ब्रह्मोस यूनिट का उद्घाटन

10/10
मदर्स डे पर ब्रह्मोस यूनिट का उद्घाटन

खुशबू पाटनी ने मदर्स डे के दिन ब्रह्मोस यूनिट के उद्घाटन को एक विशेष संयोग बताया. उन्होंने कहा कि भारत माता के लिए यह एक सच्चा उपहार है और इस दिन भारत ने दिखा दिया कि वह हर चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार है. यह मातृभूमि को समर्पित एक गौरवशाली क्षण है.

;