Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2762231
photoDetails0hindi

यूपी का ये जंक्शन होगा चकाचक, मिलेंगी हाईटेक जैसी सुविधाएं, दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन की सूरत अब बदलने वाली है. जानकारी के अनुसार, यार्ड का रि-मॉडलिंग 48.90 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इस योजना से ट्रेनों के संचालन की गति और सुविधा में सुधार होगा. आइए आपको बताते हैं कि इस दौरान किन-किन हिस्सों का रि-मॉडलिंग होगा और इस पर कितना खर्च आएगा.

 

बरेली जंक्शन यार्ड का रि-मॉडलिंग

1/11
बरेली जंक्शन यार्ड का रि-मॉडलिंग

रेलवे की पिंक बुक 2025-26 के अनुसार बरेली जंक्शन पर यार्ड का रि-मॉडलिंग 48.90 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इस योजना से ट्रेनों के संचालन की गति और सुविधा में सुधार होगा, जिससे रेल यातायात को सुचारु बनाया जा सकेगा. 

वंदे भारत के लिए वॉशिंग लाइन

2/11
वंदे भारत के लिए वॉशिंग लाइन

बरेली जंक्शन पर लेटेस्ट डिजाइन की 26 कोच वाली दो वॉशिंग लाइनों के निर्माण के लिए 9.74 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हुआ है. इन वॉशिंग लाइनों से बरेली से मुंबई तक वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन संभव हो सकेगा. इससे यात्रियों को तेज, आधुनिक और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा.

प्लेटफार्मों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम

3/11
प्लेटफार्मों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम

रेल प्रशासन ने सभी प्लेटफार्मों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम स्थापित कराने के लिए 2.62 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है. इस तकनीक से ट्रेनों में कम समय में पानी भरा जा सकेगा, जिससे प्लेटफॉर्म पर रुकने का समय कम होगा और ट्रेनों का संचालन ज्यादा समयबद्ध हो पाएगा. 

एसी मेंटेनेंस शेड का निर्माण

4/11
एसी मेंटेनेंस शेड का निर्माण

बरेली जंक्शन पर एसी कोचों की देखरेख और मरम्मत के लिए एक आधुनिक एसी मेंटेनेंस शेड बनाया जाएगा, जिसके लिए 4.35 करोड़ रुपये का बजट आवंटित हुआ है. इससे वातानुकूलित डिब्बों की सफाई और मरम्मत अधिक कुशलता से हो सकेगी. 

डिजिटल भुगतान और ट्रेन शेड्यूल सॉफ्टवेयर

5/11
डिजिटल भुगतान और ट्रेन शेड्यूल सॉफ्टवेयर

रेलवे बोर्ड ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए टिकट व पार्सल बुकिंग में आधुनिक तकनीक लाने की योजना बनाई है. आटोमेटिक वेंडिंग मशीनें बढ़ाई जाएंगी और ट्रेनों के शेड्यूल के लिए नया सॉफ्टवेयर विकसित किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता, दक्षता और समय की बचत होगी. 

लालकुआं में वॉशिंग लाइन का विस्तार

6/11
लालकुआं में वॉशिंग लाइन का विस्तार

इज्जतनगर मंडल के अंतर्गत लालकुआं स्टेशन पर पहली वॉशिंग लाइन का 170 मीटर विस्तार किया जाएगा. इसके लिए 3.99 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित हुआ है. इस विस्तार से अधिक कोच वाली ट्रेनों की सफाई संभव होगी, जिससे संचालन की तैयारियां  और तेज़ व व्यवस्थित होंगी. 

रामनगर में नई सिक लाइन का निर्माण

7/11
रामनगर में नई सिक लाइन का निर्माण

रामनगर स्टेशन पर नई सिक (Sick) लाइन के निर्माण हेतु 6.71 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. यह लाइन खराब या मरम्मत योग्य डिब्बों को हटाने व सुधारने में मदद करेगी, जिससे परिचालन पर असर नहीं पड़ेगा और मरम्मत का काम ज्यादा सुरक्षित व सुविधाजनक हो सकेगा. 

लालकुआं में दूसरी पिट लाइन का निर्माण

8/11
लालकुआं में दूसरी पिट लाइन का निर्माण

लालकुआं स्टेशन पर 11.03 करोड़ रुपये की लागत से 600 मीटर लंबी दूसरी पिट लाइन बनाई जाएगी. इस पिट लाइन से अधिक ट्रेनों की जांच और सफाई एक साथ हो सकेगी, जिससे समय की बचत और ट्रेनों की स्वच्छता सुनिश्चित की जा सकेगी.

इज्जतनगर यार्ड में दो स्टेबलिंग लाइनों का निर्माण

9/11
इज्जतनगर यार्ड में दो स्टेबलिंग लाइनों का निर्माण

इज्जतनगर यार्ड में दो नई स्टेबलिंग लाइनों का निर्माण किया जाएगा, जिन पर 6.18 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इन लाइनों की मदद से ट्रेनों को सुचारु रूप से खड़ा किया जा सकेगा, जिससे यार्ड की क्षमता और सुरक्षा दोनों में वृद्धि होगी. 

कासगंज में दूसरी वॉशिंग पिट का निर्माण

10/11
कासगंज में दूसरी वॉशिंग पिट का निर्माण

कासगंज स्टेशन पर 600 मीटर लंबी दूसरी वॉशिंग पिट बनाई जाएगी, जिसके लिए 7.48 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इससे स्टेशन पर सफाई और मेंटेनेंस की सुविधा बढ़ेगी और एक साथ अधिक ट्रेनों की वॉशिंग संभव हो पाएगी, जिससे सेवा की गुणवत्ता सुधरेगी. 

 

Disclaimer

11/11
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;