यूपी में पहली बार महिला एसओजी की टीम तैयार की जा रही है. बरेली में तैनात आईपीएस अफसर अंशिका वर्मा ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी टीम का गठन किया है.
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज की रहने वाली अंशिका वर्मा साल 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी से सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी की.
अंशिका वर्मा का जन्म 3 जनवरी 1996 को हुआ था. उनके पिता भी सरकारी नौकरी में थे. प्रयागराज में शुरुआती पढ़ाई के बाद अंशिका वर्मा नोएडा से साल 2018 में बीटेक की पढ़ाई पूरी की.
आईपीएस अंशिका वर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गईं. बिना कोचिंग के अंशिका ने सेल्फ स्टडी का रास्ता चुना.
यूपीएससी के पहले प्रयास में अंशिका असफल रहीं. दूसरे प्रयास में अंशिका ने यूपीएससी क्रैक कर लिया. यूपीएससी 2021 में अंशिका ने 136वां रैंक हासिल किया.
अंडर ट्रेनी आईपीएस अंशिका वर्मा को आगरा के फतेहपुर सीकरी थाने में एसएचओ के रूप में पहली जिम्मेदारी मिली. इसके बाद उन्होंने गोरखपुर में एएसपी पद का कार्यभार संभाला.
सीओ कैंट की जिम्मेदारी 10 महीने तक निभाने के बाद उन्हें बरेली ट्रांसफर कर दिया गया. बरेली में एसपी साउथ पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.
अंशिका वर्मा ने अब तक अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण मामलों का सफलतापूर्वक समाधान किया है. गोरखपुर में फर्जी स्टांप और मनी म्यूल जैसे जटिल मामलों का पर्दाफाश उनके उत्कृष्ट कार्यों में शामिल था.
इस ऑपरेशन में उन्होंने अपराधियों की पहचान की और उन्हें जेल भेजने में कामयाबी हासिल की. उनके इस साहसिक कार्य की तारीफ न केवल पुलिस विभाग में, बल्कि आम जनता के बीच भी खूब हुई.
अब बरेली में तैनाती के दौरान उन्होंने 'ऑपरेशन शक्ति' की शुरुआत की है. 'ऑपरेशन शक्ति' का मकसद अपराध के खिलाफ महिलाओं की भूमिका को और मजबूत करना है.
ऑपरेशन शक्ति के तहत पहली बार एसओजी टीम में महिलाओं को खास ट्रेनिंग देकर उन्हें न केवल अपराध के खिलाफ लड़ने को तैयार किया जा रहा बल्कि उन्हें आत्म रक्षा के गुरु भी सिखाए जा रहे हैं.
महिला एसओजी टीम में शामिल सभी सदस्यों को हाईटेक हथियार चलाने, मार्शल आर्ट, आत्मरक्षा, खुफिया सूचना एकट्ठा करना , सीडीआर विश्लेषण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी जैसे कामों की खास ट्रेनिंग दी जा रही है.