BJP जिला पंचायत सदस्य का बड़ा ऐलान, अमेठी में तैयार कराएंगे आटोमैटिक ऑक्सीजन प्लांट
Advertisement

BJP जिला पंचायत सदस्य का बड़ा ऐलान, अमेठी में तैयार कराएंगे आटोमैटिक ऑक्सीजन प्लांट

राजेश अग्रहरि जीत के साथ ही जिले के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. उन्होंने गौरीगंज जिला अस्पताल में 50 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का ऐलान किया है. 

BJP जिला पंचायत सदस्य का बड़ा ऐलान, अमेठी में तैयार कराएंगे आटोमैटिक ऑक्सीजन प्लांट

अमेठी: यूपी पंचायत चुनाव के नतीजे 2 मई से आने शुरू हो गए, मतगणना अभी भी जारी है. अमेठी के संग्रामपुर प्रथम वार्ड नंबर 30 से बीजेपी के राजेश अग्रहरि ने जीत दर्ज की है. राजेश अग्रहरि जीत के साथ ही जिले के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. उन्होंने गौरीगंज जिला अस्पताल में 50 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का ऐलान किया है. 

50 लाख रुपये देने का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजेश अग्रहरि जिला पंचायत सदस्य संग्रामपुर प्रथम वार्ड नंबर 30 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. जीतने के बाद उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई हैं. अमेठी में भी ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इसके लिए मैंने सोचा कि जिले के लोगों को राहत पहुंचाई जाए. मैंने अमेठी जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.

स्कूल में दाई का काम करने महिला की 12 साल की बेटी का कमाल, बनाया कोरोना से बचाने वाला हेलमेट

रोज होंगे 100 से ज्यादा सिलिंडर तैयार 
उन्होंने  बताया कि गौरीगंज जिला अस्पताल में आटोमेटिक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा जिससे प्रतिदिन 110 ऑक्सीजन सिलिंडर तैयार होगें. करोना जैसी महामारी से जूझ रही आम जनता के लिए ऑक्सीजन प्लान्ट संजीवनी के रूप में जीवनरक्षक बनने का काम करेगा.

WATCH LIVE TV

Trending news