लापरवाह एम्बुलेंस ड्राइवर, निरीह स्वास्थ्य प्रशासन, 12 घंटे शव तक लेकर ठंड में पड़े रहे परिजन
Advertisement

लापरवाह एम्बुलेंस ड्राइवर, निरीह स्वास्थ्य प्रशासन, 12 घंटे शव तक लेकर ठंड में पड़े रहे परिजन

UP के गोंडा में शव रात भर खुले में पड़ा रहा. एंबुलेंस का ड्राइवर मजदूर के शव को खुले में छोड़कर फरार हो गया. 

लापरवाह एम्बुलेंस ड्राइवर, निरीह स्वास्थ्य प्रशासन, 12 घंटे शव तक लेकर ठंड में पड़े रहे परिजन

गोंडा: स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सकों की संवेदनहीनता पर मानवता भी शर्मसार हो गई है. परिजन रात भर एक शव को लेकर खुले में पड़े रहे. ये शर्मसार करने वाला मामला गोंडा का है, जहां एक मजदूर सड़क हादसे में घायल हो गया था और अस्पताल लाते-लाते उसकी सांसों की डोर थम गई थीं. 

यूपी, उत्तराखंड में बारिश से हाल बेहाल, दिल्ली-NCR में पड़े ओले, कड़ाके की ठंड ने जीना किया मुहाल

सड़क हादसे में घायल हुआ था मजदूर
गोंडा में मंगलवार को एलबीएस चौराहे पर हुई सड़क दुर्घटना में एक दिहाड़ी मजदूर घायल हो गया था. वह बलरामपुर बलिया का रहने वाला था. मजदूर को स्थानीय पुलिस ने गोंडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.

यमुना विकास प्राधिकरण अलीगढ़,आगरा और मथुरा में बनेंगी स्मार्ट सिटी, 15 लाख लोगों को मिलेंगे मकान

लखनऊ मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर के लिए हुआ रेफर
मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल ने उसे रात में ही लखनऊ मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. लखनऊ ले जाते समय रास्ते में करनैलगंज के पास मजदूर की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई.

शव पूरी रात खुले में ही पड़ा रहा
एंबुलेंस ड्राइवर ने मजदूर का शव और उसके साथ मौजूद भतीजे को सीएससी करनैलगंज में छोड़ दिया. शव पूरी रात खुले में ही पड़ा रहा. परिवार ने एंबुलेंस ड्राइवर से गुहार लगाई कि उसके पास कोई सुविधा नहीं है, ऐसे में शव को इस तरह खुले में न छोड़ा जाए. इसके बाद भी इनकी नहीं सुनी गई और एंबुलेंस ड्राइवर शव को वहीं फेंक, नौ-दो ग्यारह हो गया. मजदूर का शव बुधवार सुबह तक सीएचसी परिसर में ही खुले में पड़ा रहा.

घर के कर्ज से छुटकारा दिलाएगा एक बाल्टी पानी, बस करना होगा ये काम

‘ओ बेटा जी…’ पर विदेशी बाप-बेटे का देशी डांस, वीडियो बना देगा आपका दिन

WATCH LIVE TV

Trending news