लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पेंशन से गुजारा कर रहे बुजुर्गों को एक बड़ी राहत देने का फैसला किया है. पेंशनर अब अपने लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन दे सकते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने फाइनेंस डिपार्टमेंट को पेंशनर्स का जीवन प्रमाणपत्र लेने की व्यवस्था को सरल बनाने का आदेश दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

16 अक्टूबर को चयनित शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, सीएम करेंगे संबोधित  


सीएम ने कहा कि फाइनेंस डिपार्टमेंट यह ध्यान रखे कि वृद्धों को बार-बार प्रमाणपत्र के लिए बेवजह परेशान न होना पड़े. ऑनलाइन सरविस की मदद से पेंशनधारक अपने घर, साइबर सेंटर या फिर कॉमन सर्विस सेन्टर से सर्टिफिकेट पेश कर सकें जिससे बिना किसी परेशानी उनके खाते में पेंशन आती रहे. 


मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में ऑनलाइन प्रक्रिया विकसित करते हुए इसका बड़े स्तर पर प्रचार किया जाए. उनका कहना है कि पेंशनधारक वरिष्ठ नागरिक होते हैं. जीवन प्रमाणपत्र पेश करने के लिए उन्हें बैंक, कोषागार अथवा कार्यालय जाना पड़ता है. जिस वजह से उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता है. यह अब नहीं होना चाहिए.


WATCH LIVE TV