राजवीर/बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बदमाशों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं. यहां पर 4 अज्ञात दबंगों ने झालू चौकी के निलंबित दारोगा अरुण कुमार की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. बदमाश नकाब में आए और कस्बा झालू में निलंबित किए गए चौकी इंचार्ज के साथ मारपीट कर उन्हें अधमरा कर दिया. वहीं, दारोगा के साथ पिटाई का मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आरोपी दारोगा से मारपीट करने के बाद फरार हो गए. इसके बाद पुलिस फोर्स ने कस्बे में फ्लैग मार्च किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शख्स ने उठाया ऊंट का बच्चा और सरपट भागा, पीछे से भागी Mother Camel, फिर हुआ ये...


रात में अपने कमरे पर जा रहे थे दारोगा, तब हुआ हमला
यह वारदात बीती शुक्रवार रात 8.00 बजे की है. जानकारी के मुताबिक, निलंबित दारोगा अरुण कुमार मुख्य बाजार में एक किराए के कमरे में रह रहे हैं. रात में कुछ नकाबपोश लोग उनके पास आए और लाठी-डंडों से उनपर हमला करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि झालू चौकी इंचार्ज अरुण कुमार को पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने आरएसएस कार्यकर्ता से मारपीट के मामले में एक दिन पहले (गुरुवार को) ही निलंबित किया था.


भीड़ ने मचाया शोर तो फरार हुए आरोपी
इसके बाद, शुक्रवार शाम को जब दारोगा अपने कमरे पर जा रहे थे, अचानक पीछे से आए बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया. यह देख जब भीड़ ने शोर मचाया तो आरोपी फरार हो गए. 


हाथियों को इंसान लगते हैं बेहद क्यूट? यह वीडियो है इस बात का प्रूफ


सीसीटीवी से पहचाने जा रहे आरोपी
वहीं, पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला संज्ञान में आने पर अपर पुलिस अधीक्षक, हल्दौर कोतवाल सुनील कुमार, झालू चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर वहां का मुआयना किया और फिर सीसीटीवी फुटेज बरामद कर आरोपियों की खोज शुरू कर दी है.


WATCH LIVE TV