Trending Photos
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय संगठन ने उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही पंचायतीराज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
BJP President & Home Minister Amit Shah appoints Union Minister Narendra Singh Tomar as Election In-charge, Uttar Pradesh Minister Bhupendra Singh as Election Co-Incharge, for the upcoming Haryana Assembly Elections. pic.twitter.com/1j2gUtMsiT
— ANI (@ANI) August 9, 2019
केन्द्रीय टीम की ओर से जारी एक विज्ञाप्ति में केशव मौर्य को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का सहप्रभारी बनाया गया है. वहीं, भूपेन्द्र चौधरी को हरियाणा विधानसभा चुनाव के सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उत्तर प्रदेश से विधान परिषद सदस्य केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव प्रबंधन का माहिर माना जाता है.
उप्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रहे केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के फूलपुर लोकसभा चुनाव में 2014 में पहली बार कमल खिलाया था. उनके नेतृत्व में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसी कारण उन्हें राज्य का उपमुख्यमंत्री भी बनाया गया था.
लाइव टीवी देखें
BJP President & Home Minister Amit Shah appoints BJP General Secretary Bhupendra Yadav as Election In-charge, Deputy Chief Minister of Uttar Pradesh Keshav Prasad Maurya & former Karnataka MLA Laxman Savadi as Election Co-Incharges, for the upcoming Maharashtra Assembly Polls. pic.twitter.com/D74Sn9oM46
— ANI (@ANI) August 9, 2019
वहीं, जाट बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले चौधरी भूपेंद्र सिंह की सत्ता व सरकार में अच्छी पकड़ है. इससे पहले वह पश्चिमी उप्र में क्षेत्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे. प्रदेश सरकार में पंचायतीराज (स्वतंत्र प्रभार) एवं लोक निर्माण राज्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह को भी चुनाव प्रबंधन का अच्छा ज्ञान है.