महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के लिए केशव प्रसाद, भूपेंद्र सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand560814

महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के लिए केशव प्रसाद, भूपेंद्र सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय संगठन ने उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही पंचायतीराज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. 

 उत्तर प्रदेश से विधान परिषद सदस्य केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव प्रबंधन का माहिर माना जाता है.
उत्तर प्रदेश से विधान परिषद सदस्य केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव प्रबंधन का माहिर माना जाता है.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय संगठन ने उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही पंचायतीराज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. 

 

केन्द्रीय टीम की ओर से जारी एक विज्ञाप्ति में केशव मौर्य को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का सहप्रभारी बनाया गया है. वहीं, भूपेन्द्र चौधरी को हरियाणा विधानसभा चुनाव के सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उत्तर प्रदेश से विधान परिषद सदस्य केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव प्रबंधन का माहिर माना जाता है.

उप्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रहे केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के फूलपुर लोकसभा चुनाव में 2014 में पहली बार कमल खिलाया था. उनके नेतृत्व में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसी कारण उन्हें राज्य का उपमुख्यमंत्री भी बनाया गया था.

लाइव टीवी देखें

वहीं, जाट बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले चौधरी भूपेंद्र सिंह की सत्ता व सरकार में अच्छी पकड़ है. इससे पहले वह पश्चिमी उप्र में क्षेत्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे. प्रदेश सरकार में पंचायतीराज (स्वतंत्र प्रभार) एवं लोक निर्माण राज्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह को भी चुनाव प्रबंधन का अच्छा ज्ञान है.

Trending news

;