सलमान आमिर/सिद्धार्थनगर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) के भगवा को लेकर दिए गए बयान पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मचा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन सबके बीच डुमरियागंज से बीजेपी विधायक राघवेंद्र सिंह (BJP MLA  Raghvendra Singh) ने विवादित बयान देते हुए राजनीति को और गरमा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी विधायक राघवेंद्र सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए शब्दों की मर्यादा लांघ दी. उन्होंने कहा, ''ईसाइयों वा कसाईयों की संस्कृति के बीच पली बढ़ी प्रियंका गांधी से इससे ज्यादा उम्मीद की भी नहीं की जा सकती. उन्हें सन्यासी और भगवा के बारे में ज्ञान कहां''. बीजेपी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करना सूरज को दीप दिखाना है.


सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज सीट से विधायक राघवेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी आज उत्तर प्रदेश में आकर अराजकता फैलाने का काम रही हैं. वो गुंडागर्दी करने वालों को संरक्षण देने का काम कर रही हैं. लेकिन, उन्हें ये समझना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में उनकी दाल गलने वाली नहीं है.


गौरतलब है कि बीते सोमवार को प्रियंका गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में ये सब कुछ सीएम के उस बयान की वजह से हुआ, जिसमें उन्होंने बदला लेने की बात की. शायद ये देश में पहली बार ऐसा हुआ है जिसमें एक सीएम ने ऐसा बदला लेने की बात की है. प्रियंका गांधी ने कहा था कि ये राम और कृष्ण की धरती है. योगी जी ने भगवा धारण किया है. ये भगवा देश की धार्मिक परंपरा है, इसका ध्यान रखें. ये भगवा आपका नहीं, हिन्दुस्तान के धर्म का चिन्ह है. जिसमें हिंसा का स्थान नहीं है.