सुल्तानपुर SP से बोलीं BJP सांसद मेनका गांधी- मास्क न पहनने वाले मरें हमारी बला से, उनका चालान न करें
Advertisement

सुल्तानपुर SP से बोलीं BJP सांसद मेनका गांधी- मास्क न पहनने वाले मरें हमारी बला से, उनका चालान न करें

भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सार्वजनिक मंच से पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट शब्दों में कहा, ''ये पूरे देश में है. मुझे मालूम है, उनका काम है नियम बनाना. किसी ने मास्क नहीं पहना है तो वो मरे हमारी बला से. उनसे पैसों की वसूली ना हो.''

सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी (नीली साड़ी में).

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश सरकार की कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य है. बिना मास्क पकड़े जाने पर 1000 रुपए का जुर्माना तय है. इस बीच सोमवार को सुल्तानपुर में भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सार्वजनिक मंच से पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट शब्दों में कहा, ''ये पूरे देश में है. मुझे मालूम है, उनका काम है नियम बनाना. किसी ने मास्क नहीं पहना है तो वो मरे हमारी बला से. उनसे पैसों की वसूली ना हो.''

भाजपा सांसद मेनका गांधी ने अधिकारियों से कहा, ''यह बीमारी कब तक रहेगी मुझे नहीं मालूम. आप लोगों ने बहुत अच्छी तरीके से इसे संभाला है. लेकिन इतना संभालने के बावजूद फैलेगी सो फैलेगी.'' उन्होंने सुल्तानपुर एसपी से कहा, ''कोविड पॉजिटिव को घर में सीमित करें, मुख्यमंत्री ने भी कहा है. आज के बाद ऐसा ही होगा. सारी दुकानें बंद हैं, छोटे व्यापारी मर गए हैं इस समय. आप अपने पुलिस को बोलिए और शहर की बैरिकेडिंग हटवा दीजिए.''

ZEE UPUK RELAUNCH: अखिलेश के ''2022 में बाइसिकल'' नारे पर बोले CM योगी- जनता हद बता चुकी है

बताते चलें कि करीब 4 महीनों बाद सुल्तानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी ने दूबेपुर ब्लॉक परिसर में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता की. करीब 2 घंटे चली इस बैठक में मेनका ने सभी विभागों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और उसके बाद मीडिया से रूबरू हुईं. मेनका ने कहा कि अब तक जो काम धीमी रफ्तार से चल रहे थे, या रुके हुए थे उसमें तत्काल तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. हलांकि नलकूप विभाग और विद्युत् विभाग में उन्हें सबसे ज्यादा कमियां मिलीं, जिसपर मेनका ने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

मीडिया से बात करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि मैं अब हर 20 दिन पर आऊंगी और दो-दो विभाग को देखूंगी कि उन्होंने क्या किया? उन्होंने लॉकडाउन का हवाला देते हुए कहा कि मैं इस तरह लोगों से जुड़ी रही कि जो-जो लोग बाहर थे उनका ख्याल रखा. जो-जो लोग वापस आ रहे थे उन सबको खाना पहुंचाना, किट पहुंचाना ये सब कराया. मैं कभी एक मिनट के लिए भी सुल्तानपुर से दूर नहीं थी. रोज-रोज मुझे लोग फोन करते हैं, खासकर बिजली की समस्या को लेकर. उसको दूर करवाया. इससे पहले वह तीन दिवसीय दौरे पर 2 मार्च को सुल्तानपुर आई थीं.

WATCH LIVE TV

Trending news