एटा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Advertisement

एटा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. फिलहाल, वहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक 6 शव बाहर निकाले जा चुके हैं.

एटा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक घर में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में धमाके की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई और कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. धमाका इतना तेज था कि जिस घर में यह फैक्ट्री चल रही थी उसके परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. वहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पुलिस के मुताबिक, अभी कुछ लोग और मलबे में दबे हो सकते हैं.

पुलिस ने बताया कि मिरहची थाना क्षेत्र के मिरहची कस्बे के तकिया मोहल्ले में नीरेश जाटव के मकान में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. चिंगारी की वजह से वहां आग लग गई और विस्फोट से मकान धराशायी हो गई. कुछ लोगों के मलबे में भी दबे होने की आशंका है. राहत बचाव कार्य तेजी से जारी है.

Trending news