कुंभ मेले के सुरक्षा बुलेटिन रहे 'हिट', बॉलीवुड हस्तियों ने की एंकरिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand503534

कुंभ मेले के सुरक्षा बुलेटिन रहे 'हिट', बॉलीवुड हस्तियों ने की एंकरिंग

पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने मीडिया से कहा, किसी सरकारी संगठन द्वारा पूरी दुनिया में यह अपनी तरह का पहला प्रयास है.

कुंभ मेला के लिए पुलिस की वेबसाइट भी बनी है

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से कुंभ मेले की दैनिक गतिविधियों पर तैयार बुलेटिन खासे 'हिट' रहे और संजय मिश्रा एवं प्रकाश झा जैसी बालीवुड हस्तियां इन शो को 'होस्ट' कर रही हैं. यूट्यूब, इन्स्टाग्राम, फेसबुक और टिवटर पर उपलब्ध 'सुरक्षा बुलेटिन' मीडिया के छात्रों और पेशेवरों द्वारा बनाये जाते हैं.

पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने मीडिया से कहा, 'किसी सरकारी संगठन द्वारा पूरी दुनिया में यह अपनी तरह का पहला प्रयास है. इसमें एंकर को शामिल कर समाचार बुलेटिन तैयार किया जाता है. इसके लिए पुलिस कुंभ नगरी के हर घटनाक्रम के बारे में सूचना प्रदान करती है.'

उन्होंने बताया कि एसएसपी कार्यालय पर एक स्टूडियो बनाया गया है. न्यूजरूम में फिल्म निर्माता प्रकाश झा, अभिनेता संजय मिश्रा जैसे लोग एंकर की भूमिका में होते हैं.

पुलिस अधीक्षक (मीडिया) राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि न्यूजरूम में कई वरिष्ठ अधिकारियों, विदेशी नागरिकों और हस्तियों के इंटरव्यू किये गये और फिर बुलेटिन सोशल मीडिया पर साझा किया गया. श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह के बुलेटिन से जनता को सतर्क करने और अफरातफरी रोकने में मदद मिली है.

डीजीपी ने बताया कि कुंभ मेला के लिए पुलिस ने प्रभावशाली संचार रणनीति तैयार की जो नायाब है. कुंभ मेला के लिए पुलिस की वेबसाइट भी बनी है, जिस पर पुलिस और यातायात इंतजामों का ब्यौरा है. आवश्यक मानचित्र, सूचना और थानों की सूचना भी है.

(इनपुट-भाषा) 

Trending news