लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे टीचर्स की अब होगी 'छुट्टी', BSA ने की तैयारी
Advertisement

लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे टीचर्स की अब होगी 'छुट्टी', BSA ने की तैयारी

यह शिक्षक लगातार 2016 से अनुपस्थित चल रहे थे, जिनकी BSA द्वारा सेवा समाप्ति के आदेश दिए गए हैं. 

सांकेतिक तस्वीर.

ललितपुर: एक तरफ बेसिक शिक्षा विभाग में नए शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती दी गई है, तो दूसरी तरफ विभाग लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे शिक्षकों की छुट्टी करने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर ललितपुर में 6 टीचर्स को लगातार नोटिस दिए जा रहे थे, जिसके बावजूद 5 टीचर्स उपस्थित नहीं हुए. अब BSA द्वारा उनकी सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: 7 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गई अमेठी की बेटी, छेड़खानी से तंग आकर लगाई थी आग

नहीं लग रहा काम में मन तो मिलेगी छुट्टी 
बता दें, ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर रहा है, जो लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं. यह शिक्षक सैलेरी तो पूरी उठाते हैं, लेकिन स्कूल नहीं आते. अब ऐसे टीचर्स को बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है. जो अध्यापक काम नहीं करना चाहते, अब उनकी सेवा समाप्त की जाएगी. 

ये भी पढ़ें: प्रयागराज की सड़कों पर खड़े थे 'यमराज', बोले- "नियमों का पालन न किया तो ले जाऊंगा अपने साथ"

ललितपुर के यह 5 टीचर्स होंगे बर्खास्त 
1. कमल कुमार शर्मा-     असिस्टेंट टीचर,     हायर प्राइमरी स्कूल, सिमरिया 
2. ज्योति गुप्ता-              प्रिंसिपल,              प्राइमरी  स्कूल, श्यामगुल्ला 
3. रूबी-                      असिस्टेंट टीचर,      प्राइमरी स्कूल, अंधेर 
4. श्वेता दिवाकर-           असिस्टेंट टीचर,      प्राइमरी स्कूल, महोली 
5. सीमा-                      असिस्टेंट टीचर,      प्राइमरी स्कूल, गुजरातन 

यह सभी शिक्षक लगातार 2016 से अनुपस्थित चल रहे थे, जिनकी BSA द्वारा सेवा समाप्ति के आदेश दिए गए हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news