UP Budget 2023:  योगी सरकार 2.0 ने बुधवार को अपनी सरकार का दूसरा बजट पेश किया. बजट का आकार छह लाख 90 हजार दो सौ 42 करोड़ 43 लाख रुपये है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बजट का आकार हमारे कुशल वित्तीय प्रबंधन का प्रमाण है. यूपी में विकास की उड़ान अब और आगे जाएगी.  सदन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी में 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. इसके साथ ही 16 घरेलू एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Budget 2023: छात्रों को टैबलेट से लेकर युवाओं को नौकरी,यहां पढ़ें रोजगार को लेकर सभी बड़ी घोषणाएं


 प्रदेश में 09 एयरपोर्ट क्रियाशील 
वर्तमान में प्रदेश में 09 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं तथा 80 गन्तव्य स्थानों के लिए एयर सर्विस उपलब्ध है. प्रदेश में 03 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट क्रियाशील हैं.  जेवर तथा अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माणाधीन हैं.  शीघ्र ही प्रदेश में 05 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट क्रियाशील हो जायेंगे.


जेवर एयरपोर्ट में रनवेज की संख्या 02 से बढ़ाकर 05 किये जाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है. हमारी सरकार के अब तक के कार्यकाल में 04 एयरपोर्ट्स के निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 06 एयरपोर्ट्स (अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावरती, चित्रकूट तथा सोनभद्र) का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो रहा है.


आगे आने वाले वर्षों में प्रदेश में 05 अन्तर्राष्ट्रीय तथा 16 घरेलू एयरपोर्ट, इस प्रकार कुल 21 एयरपोर्ट क्रियाशील हो जायेंगे. सुरेश खन्ना ने कहा कि हमारा यह मानना है कि प्रदेश की जनता को हवाई यात्रा सुलभ हो। प्रदेश में जिस प्रकार हवाई यात्रा की सुविधा का विस्तार हो रहा है, वह कदाचित इन पंक्तियों में सांकेतिक रूप में व्यक्त किया जा सकता है.


हमारे पंखों पे कौन विराम लगा सकता है।


जब हमें नियति से उड़ने का वरदान मिला।।


मेट्रो परियोजनाओं की बात करें तो आगरा मेट्रो के लिए 465 करोड़ रुपये, कानपुर मेट्रो के लिए 585 करोड़ रुपये और वाराणसी औऱ गोरखपुर मेट्रो के लिए भी 100 करोड़ रुपये रखे गए हैं. झांसी चित्रकूट एक्सप्रेसवे के लिए 235 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. डिफेंस कॉरिडोर योजना के लिए 550 करोड़ रखे गए हैं.दिल्ली गाजियाबाद मेरठ एक्सप्रेसवे के लिए 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट आवंटित किया गया है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के चारों ओर 4 औद्योगिक निर्माण संकुल बनाए जाएंगे.


UP Budget 2023: छात्रों को टैबलेट से लेकर युवाओं को नौकरी,यहां पढ़ें रोजगार को लेकर सभी बड़ी घोषणाएं