UP: CAA को लेकर बुलंदशहर में हाई अलर्ट, 9 जोन और 14 सेक्टरों में बंटा शहर
Advertisement

UP: CAA को लेकर बुलंदशहर में हाई अलर्ट, 9 जोन और 14 सेक्टरों में बंटा शहर

हाई अलर्ट के दौरान बुलंदशहर को 9 जोन और 14 सेक्टरों बांटा गया है. एहतियातन मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी गई है.

पुलिस बल के साथ एसएसपी संतोष कुमार

मोहित गोमत/बुलंदशहर: नागरिकता संशोधन कानून (CAA)के खिलाफ दिल्ली और अलीगढ़ में भड़की हिंसा को देखते हुए यूपी के बुलंदशहर में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. जिलाधिकारी रविंद्र सिंह और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ बुलंदशहर की सड़कों पर पैदल मार्च किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने, अफवाहें न फैलाने की अपील की. साथ ही सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डालने और शेयर न करने की अपील की है.

इतना ही दिल्ली में हुई हिंसा के बाद हाई अलर्ट के दौरान बुलंदशहर को 9 जोन और 14 सेक्टरों बांटा गया है. एहतियातन मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी गई है. बुलंदशहर में मिश्रित आबादी वाले इलाकों में बाकायदा शस्त्र पुलिस बल तैनात किए गए हैं. 

बता दें कि 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद बुलंदशहर में CAA के विरोध में हिंसा भड़क गई थी. दिल्ली में हुए बवाल को देखते हुए यहां भी स्थिति खराब न हो. इसे देखते हुए डीएम ने शहर अल्पसंख्यक समुदाय के धर्मगुरुओं से बात करने का भी फैसला किया है.

बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में आजम खां, पत्नी और बेटे की संपत्ति की कुर्की के आदेश

Trending news