बताया जा रहा है कि कुछ युवकों ने खुर्जा कोतवाली नगर पदम सिंह गेट के पास संदिग्ध घूम रहे अधेड़ को लोगों ने पकड़ लिया और उसको पीटना शुरू कर दिया.
Trending Photos
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह बहुत बढ़ गई है. हाल ही में बागपत में एक राज मिस्त्री को बच्चा चोर समझकर उसे जमकर पीटा था. बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर एक बार फिर से एक वीडियो सामने आया है. घटना बुलंदशहर के खुर्जा की बताई जा रही है.
खुर्जा में अधेड़ की बच्चा चोरी के शक में पिटाई कर दी गई. लोगों ने जिसकी पिटाई लगाई है, वह मंदबुद्धि बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ युवकों ने खुर्जा कोतवाली नगर पदम सिंह गेट के पास संदिग्ध घूम रहे अधेड़ को लोगों ने पकड़ लिया और उसको पीटना शुरू कर दिया.
देखें वीडियो
युवक की पिटाई लगाते समय किसी ने अपने मोबाइल पर इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. वीडियो में कुछ लोग उसे पीट रहे हैं और ये पूछ रहे हैं कि उसने अब तक ऐसी कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है.