Bulandshar news: 15 साल की नाबालिग को गली में दबोचने वाला 45 साल का मुरसलीन हत्थे चढ़ा, CCTV हुआ था वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1920521

Bulandshar news: 15 साल की नाबालिग को गली में दबोचने वाला 45 साल का मुरसलीन हत्थे चढ़ा, CCTV हुआ था वायरल

 बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग के साथ हुई छेड़ाछाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. योगी सरकार ने महिला अपराध के खिलाफ शख्त से शख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है.

 

 

Bulandshahr Police

बुलंदशहर/मोहित गोमत: बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.  जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. बुलंदशहर पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. आरोपी बाइक सवार की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना पास लगे CCTV में कैद हुई हो गई थी. और उसी CCTV वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.  

छेड़छाड़ करने वाले अपराधी का नाम मुरसलीन बताया जा रहा है जिसकी उम्र 47 साल है. सूबे के मुखिया  योगी आदित्यनाथ के कहे अनुसार महिला अपराध पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. इसी क्रम में बुलंदशहर पुलिस जिस हाथ से आरोपी 15 वर्ष की नाबालिग लड़की को छेड़ रहा था. उस हाथ को वही तोड़ दिया. पीड़ित परिवार के मुताबिक छात्रा ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी, तभी सकरी गली में बाइक सवार एक शख्स ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर फरार हो गया. यह मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस फौरन हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं पूरे मामले में एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. पुलिस ने महज 1 घंटे के अंदर आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेजा है. वहीं हाथ तोड़ने के मामले पर बताया कि पुलिस जब आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी, इस दौरान आपस में छीना झपटी हुई और गिरकर आरोपी का हाथ टूटा है.

 

 

Trending news