VIDEO: पीएम मोदी के काफिले के सामने जब अचानक लड़ने लगे दो सांड, फिर क्या हुआ ?
वाराणसी में जब पीएम रात को जमीनी हकीकत का जायजा ले रहे थे तो दो सांड काफिले के सामने लड़ने लगे. सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह सांडों को वहां से भगाया.
वाराणसी: अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक से देर रात (14 जुलाई की रात) काशी की सड़कों पर निकल आए. दअरसल, प्रधानमंत्री मोदी रैली में विकास कार्यों और सुंदरीकरण की बात जनता को बता रहे थे. उसी की जमीनी हकीकत जानने के लिए प्रधानमंत्री रात करीब 10 बजे डीरेका के गेस्ट हाउस से निकल कर सड़कों पर निरीक्षण के लिए आए थे. इस बीच उन्होंने BHU के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन भी किया. इसके अलावा लंका गेट से निकल कर उन्होंने शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर विकास कार्यों का जायजा भी लिया.
पीएम नदेसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर शीश झुका कर कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे, तभी अचानक से उनके काफिले के आगे दो सांड लड़ाई करना शुरू कर दिया. अचानक से सांडो की इस लड़ाई ने वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फुला दिए. सांडों की लड़ाई की वजह से प्रधानमंत्री का काफिला कुछ सेकेंड के लिए रोकना भी पड़ा.
पीएम मोदी बोले, जो किसानों के लिए आंसू बहाते हैं, उन्हें अधूरे प्रोजेक्ट क्यों नहीं दिखे?
प्रधानमंत्री के काफिले के सामने अचानक सांडों की लड़ाई को सुरक्षा में चूक माना जा रहा है. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह सांडों को वहां से भगाया जिसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला आगे बढ़ा. जब ये घटना हुई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक ही गाड़ी में मौजूद थे. यदि वक्त रहते सुरक्षाकर्मी लड़ रहे दोनों सांडो को न हटाया होता तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी.