बागपत में सोनीपत-मेरठ हाईवे पर पलटी बस, 25 लोग थे सवार, 5 गंभीर घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand561922

बागपत में सोनीपत-मेरठ हाईवे पर पलटी बस, 25 लोग थे सवार, 5 गंभीर घायल

हादसा सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में हुआ है.

मेरठ में हुआ बस हादसा. फाइल फोटो

बागपत : बागपत में सोनीपत-मेरठ हाईवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खाई में पलट गई. इसमें सवार 25 सवारियों में से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. 

हादसा सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में हुआ है. यहां मेरठ-सोनीपत हाईवे पर डोला गांव के पास बागपत से मेरठ जा रही रोडवेज बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खाई में पलट गई जिसमें 25 यात्री सवार थे.

देखें LIVE TV

बस पलटने के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई, जिसमें 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, इसकी सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि बस का ड्राइवर हादसे के बाद से फरार है और यात्रियों का कहना है कि हादसा बस चालक की लापरवाही के चलते हुआ है फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है. 

Trending news