हमीरपुर: गायत्री प्रजापति के बाद सपा MLC रमेश मिश्रा के घर CBI का छापा
trendingNow,recommendedStories0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand539155

हमीरपुर: गायत्री प्रजापति के बाद सपा MLC रमेश मिश्रा के घर CBI का छापा

उत्‍तर प्रदेश में सपा सरकार के दौरान गायत्री प्रजापति खनन मंत्री थे. इस दौरान 900 करोड़ का अवैध खनन घोटाला हुआ था. छापेमारी के साथ ही सीबीआई हमीरपुर में 62 अवैध खनन पट्टे जांच भी कर रही है. इन छापों के बाद से सभी माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

हमीरपुर: गायत्री प्रजापति के बाद सपा MLC रमेश मिश्रा के घर CBI का छापा

हमीरपुर: अमेठी में सपा के कद्दावर नेता गायत्री प्रजापति के साथ ही सीबीआई की एक टीम हमीरपुर सपा के एमएलसी रमेश मिश्रा के गांव इमलिया जांच के लिए पहुंची, जहां अधिकारी पूछताछ और जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि सीबीआई अवैध खनन घोटाला मामले में छापेमारी कर रही है.  

उत्‍तर प्रदेश में सपा सरकार के दौरान गायत्री प्रजापति खनन मंत्री थे. इस दौरान 900 करोड़ का अवैध खनन घोटाला हुआ था. छापेमारी के साथ ही सीबीआई हमीरपुर में 62 अवैध खनन पट्टे जांच भी कर रही है. इन छापों के बाद से सभी माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक, एफआईआर में कुछ नेताओं और सरकारी अधिकारियों के नाम हैं. इनमें आईएएस अफसर बी. चन्द्रकला, आदिल खान, तत्कालीन खनन अधिकारी मोइनुद्दीन, समाजवादी पार्टी के एमएलसी रमेश मिश्रा और उनके भाई, खनन क्लर्क राम आश्रय प्रजापति, अंबिका तिवारी (हमीरपुर), सपा के एमएलसी संजय दीक्षित, खनन क्लर्क राम अवतार सिंह और उनके रिश्तेदार शामिल हैं. 

इससे पहले जनवरी में सीबीआई की टीमों ने लखनऊ, कानपुर, हमीरपुर, जालौन के अलावा दिल्ली समेत 14 जगहों पर छापेमारी की थी. सीबीआई टीम ने लखनऊ स्थित हुसैनगंज में आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला के आवास पर भी छापा मारा था. सफायर अपार्टमेंट में सीबीआई ने छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज भी जब्त किए थे.

Trending news