अमेठी: अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्र‍जापति के घर CBI का छापा, घरवालों से भी हो रही है पूछताछ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand539091

अमेठी: अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्र‍जापति के घर CBI का छापा, घरवालों से भी हो रही है पूछताछ

गायत्री प्रजापति सपा सरकार में खनन मंत्री रहे हैं. माना जा रहा है कि अवैध खनन मामलों की जांच में सीबीआई अमेठी पहुंची है, उन पर अवैध खनन के भी आरोप लगे हैं. इसके साथ ही वह महिला के साथ गैंगरेप मामले में भी आरोपी हैं.

गायत्री प्रजापति समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक हैं.
गायत्री प्रजापति समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक हैं.

अमेठी: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता गायत्री प्रजापति के घर सीबीआई ने छापा मारा. सीबीआई की टीम शुक्रवार (12 जून) अमेठी स्थित प्रजापति के आवास पर पहुंची. माना जा रहा है कि अवैध खनन मामलों की जांच को लेकर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीम उनके घर के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. 

गायत्री प्रजापति सपा सरकार में खनन मंत्री रहे हैं. माना जा रहा है कि अवैध खनन मामलों की जांच में सीबीआई अमेठी पहुंची है, उन पर अवैध खनन के भी आरोप लगे हैं. इसके साथ ही वह महिला के साथ गैंगरेप मामले में भी आरोपी हैं.

 

जेल में बंद है गायत्री
अपहरण और छेड़छाड़ के मामले में यूपी के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत के लिए गए थे, लेकिन कोर्ट उनकी याचिका खारिज कर चुका है. बुंदेलखंड की रहने वाली पीड़िता का आरोप था कि मौरंग का पट्टा दिलाने के नाम पर गायत्री व उसके साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं गायत्री ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी दुष्कर्म करने की कोशिश की गई थी.

 

Trending news

;