CBSE Examination 2021: 4 मई से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं
Advertisement

CBSE Examination 2021: 4 मई से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी.

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली: CBSE (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) की 10वीं और 12वीं 2021 की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने खुद इसकी घोषणा की है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी. परिणामों की घोषणा 15 जुलाई तक होगी. वहीं प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से शुरू होंगे. 

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ऐलान किया कि डेटशीट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर डाउनलोड कर सकते हैं. 

ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं. उसके बाद होमपेज पर, "Recent Announcements" के सेक्शन में जाएं. यहां डेटशीट जारी होने के बाद, वे "Recent Announcements" सेक्शन एक्सेस कर पाएंगे. इसके बाद, स्टूडेंट सीबीएसई डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

ऑनलाइन नहीं होंगी परीक्षाएं
आपको बता दें कि बुधवार को शिक्षा मंत्री ने साफ किया था कि वर्तमान परिस्थितियों में Online exam कराना संभव नहीं है. उन्होंने कहा था कि जैसे पहले एग्जाम होते थे, वैसे ही इस बार होंगे. यानी बोर्ड एग्जाम में छात्रों का फिजिकल प्रजेंस रहेगा. शिक्षा मंत्री ने बताया था कि अगले सत्र से Classes शुरू करने को लेकर भी प्लान तैयार किया गया है, लेकिन इस पर भी परिस्थितियों को देखकर ही फैसला किया जाएगा.  

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव के साथ प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित हो सकें, इसके लिए बोर्ड ने  एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) भी जारी की है. जिसमें प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए एक ऑब्जर्वर के नियुक्ति की बात कही गई है. ऑब्जर्वर का मुख्य काम प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट का मूल्यांकन करना होगा.

आपको बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं 2020 की परीक्षा में 30 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वहीं, पिछले वर्ष प्रैक्टिकल की परीक्षाएं जनवरी में, जबकि थ्योरी की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की गईं थी.

WATCH LIVE TV

 

Trending news