सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को मोबाइल फोन और कंप्यूटर से लगता है डर
Advertisement

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को मोबाइल फोन और कंप्यूटर से लगता है डर

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने यहां शनिवार को कहा कि मोबाइल बड़ी खतरनाक चीज है। इससे बड़ी बदतमीजियां हो रही हैं, इसलिए उन्होंने मोबाइल पर बात करना ही बंद कर दिया है।

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को मोबाइल फोन और कंप्यूटर से लगता है डर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने यहां शनिवार को कहा कि मोबाइल बड़ी खतरनाक चीज है। इससे बड़ी बदतमीजियां हो रही हैं, इसलिए उन्होंने मोबाइल पर बात करना ही बंद कर दिया है।

पांच, कालिदास मार्ग स्थित नए जनता दर्शन सभागार में आयोजित एक पुस्तक विमोचन समारोह में मुलायम सपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का जिक्र करते हुए कंप्यूटर और मोबाइल पर पहुंच गए। उन्होंने कहा, आजकल कंप्यूटर पर कामकाज बढ़ा है, लेकिन मोबाइल भी टेप होने लगे हैं। यह एक बड़ी समस्या बन गई है। मुलायम ने उपस्थित लोगों को सुझाव दिया, बहुत जरूरी न हो तो मोबाइल पर बात न करें। हां, फील्ड में हों और कोई बहुत जरूरी बात हो, तो अलग बात है। अब तो हर बात टेप होती है, इसलिए सोच-समझ कर मोबाइल पर बात करनी चाहिए।

मुलायम सिंह का इशारा आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर द्वारा उनका फोन टेप कर लिए जाने की ओर था। अमिताभ फोन पर धमकाने का आरोप लगाते हुए मुलायम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा चुके हैं। आरोप लगाने के बाद अमिताभ ठाकुर निलंबित किए जा चुके हैं। सबूत के तौर पर उनके पास फोन पर मुलायम के कहे वे शब्द हैं, जो रिकॉर्ड हो चुके हैं। मुलायम ने हाल ही में सफाई दी है कि उन्होंने अमिताभ को धमकाया नहीं, बल्कि समझाया था। मुलायम ने अमिताभ ठाकुर का नाम लिए बगैर कहा, एक बार मैंने एक को समझाने के लिए फोन किया तो उसने टेप ही कर लिया। कंप्यूटर-मोबाइल बड़ी खतरनाक चीज है।

आईपीएस अमिताभ सामाजिक कार्यकर्ता की तरह काम करने के लिए चर्चित हैं। वह हर बड़ी घटना पर सरकार को आईना दिखाते रहे हैं। उनसे खफा अखिलेश यादव सरकार उनकी आय की जांच करवा रही है। मुलायम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए अमिताभ को धरना देना पड़ा था।

Trending news