चमोली आपदा: 11वें दिन भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, अब तक 58 शव मिले, 146 अब भी लापता
Advertisement

चमोली आपदा: 11वें दिन भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, अब तक 58 शव मिले, 146 अब भी लापता

चमोली आपदा में लापता हुए लोगों की तलाश में लगातार 11वें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे के बाद मलबे से अब तक 58 शव और 25 मानव अंग बरामद हुए हैं.

चमोली आपदा: 11वें दिन भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, अब तक 58 शव मिले, 146 अब भी लापता

देहरादून: चमोली आपदा में लापता हुए लोगों की तलाश में लगातार 11वें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे के बाद मलबे से अब तक 58 शव और 25 मानव अंग बरामद हुए हैं. अभी भी 146 लोग लापता चल रहे हैं. 

तपोवन सुरंग से मंगलवार से पानी निकलने लग गया था, जिसके बाद मलबा हटाने का काम रोक दिया गया और पंप लगाकर पानी निकालने निकाला गया. इसके बाद बुधवार पूरे दिन टनल से पानी निकाला जाता रहा. वहीं बैराज साइट से भी पानी और मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. आज सुबह रेस्क्यू टीम को दो शव और बरामद हुए हैं. टनल से अब तक 11 शव निकाले जा चुके हैं. NDRF और SDRF का सर्च अभियान जारी है.

5 साल के मासूम की अपहरण के बाद हत्या, 30 लाख की मांगी थी फिरौती, नहीं दिया तो मार डाला

वहीं बुधवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि टनल से काफी पानी निकल रहा है. जल्द से जल्द पानी निकाला जा सके. इसके लिए पंप लगाए गए हैं. बैराज साइट में जहां सूखा मलबा मिल रहा है, वहां जेसीबी ले जाई जाएगी. इससे सर्च अभियान तेज किया जा सके. रैणी के पास भी एनडीआरएफ और जेसीबी लगाकर शवों की तलाश की जा रही है.

जोशीमठ पुलिस ने 204 लोगों के लापता होने का मामला दर्ज किया है, वहीं 105 डीएनए सैंपल लिए हैं. इनमें 56 परिजनों के और 49 शवों के हैं. सभी को एफएसएल के लिए भेजा गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news