पीएम मोदी ने कहा कि वह सीएम योगी और उनकी टीम को समारोह के आयोजन पर बधाई देना चाहेंगे. चौरी चौरा की घटना को जीवंत करने का यह अच्छा प्रयास है.
Trending Photos
गोरखपुर: चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के अवसर पर सीएम योगी गृह क्षेत्र गोरखपुर में शहीद स्मारक पर माला अर्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शताब्दी समारोह में शिरकत की. वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनता से जुड़े. इस दौरान पीएम ने जनता को संबोधित कर गोरक्षनाथ की धरती को प्रणाम किया और वीर शहीदों को भी सादर नमन कर श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद पीएम ने बताया कि 100 साल पहले जो हुआ, वो सिर्फ एक थाने में आग लगा देने तक सीमित नहीं था. बल्कि चौरी चौरा का संदेश बहुत व्यापक था. उस रात आग थाने में नहीं, जन-जन के दिलों में प्रज्ज्वलित हो चुकी थी. पीएम ने कहा कि चौरी-चौरा के ऐतिहासिक संग्राम को आज देश के इतिहास में जो स्थान दिया जा रहा है, इसके लिए जो प्रयास किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है. इसके लिए पीएम ने सीएम योगी और उनकी टीम को बधाई दी है.
युवाओं को कार्यक्रम से जोड़ने पर पीएम ने जताई खुशी
पीएम ने कहा कि 4 फरवरी यानी आज से शुरू हो रहा ये कार्यक्रम पूरे साल आयोजित किया जाएगा. इस दौरान चौरी-चौरा के साथ ही हर गांव, हर क्षेत्र के वीर बलिदानियों को भी याद किया जाएगा. पीएम ने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस पूरे अभियान से देश के छात्र-छात्राओं, युवाओं को प्रतियोगिता के माध्यम से भी जोड़ा जा रहा है. पीएम मोदी का कहना है कि हमारे युवा जो अध्ययन करेंगे, उससे उन्हें इतिहास के कई अनकहे पहलू पता चलेंगे.
सामूहिकता से ही भारत बनेगा बड़ी ताकत-पीएम मोदी
पीएम ने कहा है कि देश अपनी आज़ादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. ऐसे समय में यह समारोह और भी प्रासंगिक है. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि चौरी चौरा शताब्दी के इन कार्यक्रमों को लोकल कला, संस्कृति और आत्मनिर्भरता से जोड़ने का प्रयास किया गया है. ये प्रयास भी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति हमारी श्रद्धांजलि होगी. सामूहिकता की जिस शक्ति ने गुलामी की बेड़ियों को तोड़ा था, वही शक्ति भारत को दुनिया की बड़ी ताकत भी बनाएगी. पीएम ने कहा कि सामूहिकता की यही शक्ति आत्मनिर्भर भारत अभियान का मूलभूत आधार है.
स्वतंत्रता सेनानियों को आज के भारत पर गर्व होगा- पीएम मोदी
कोरोना काल में भारत ने दुनिया के 150 से ज्यादा देशों के नागरिकों की मदद के लिए दवाइयां भेजीं. भारत ने दुनिया के अलग-अलग देशों से अपने 50 लाख से ज्यादा नागरिकों को स्वदेश लाने का काम किया. जब भारत ने अनेकों देशों के हजारों नागरिकों को सुरक्षित उनके देश भेजा. आज भारत खुद कोरोना वैक्सीन बना रहा है. दुनिया के बड़े-बड़े देशों से भी तेज गति से टीकाकरण कर रहा है. भारत मानव जीवन की रक्षा के लिए दुनिया भर को वैक्सीन पहुंचा रहा है, तो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की आत्मा को गर्व महसूस होता होगा.
बजट में सरकार ने जनता पर कोई बोझ नहीं बढ़ाया है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बजट के पहले कई दिग्गज कह रहे थे कि इस बजट में टैक्स बढ़ाना ही पड़ेगा. लेकिन सरकार ने जनता पर कोई बोझ नहीं बढ़ाया और ज्यादा से ज्यादा खर्च करने का निर्णय लिया. रोड, रेल की पटरी, शिक्षा के अवसर, रोजगार सृजन के लिए कई फैसले लिए गए हैं. दशकों से बजट को वोट बैंक के हिसाब-किताब का बही-खाता बना दिया गया था. पहले की सरकारों ने बजट को ऐसी घोषणाओं का माध्यम बना दिया था, जिसे वो पूरी ही नहीं कर पाते थे. लेकिन अब सरकार ने वो सोच और एप्रोच बदल दी है.
ये भी पढ़ें: CM योगी ने किया ट्वीट- भारत जीता जागता राष्ट्रपुरुष, हम इसके लिए जिएंगे और मरेंगे
क्या है चौरी चौरा कांड?
यूपी के गोरखपुर जिले के पास एक कस्बा है-चौरीचौरा. यहां 100 साल पहले (4 फरवरी 1922 को) भारतीयों ने ब्रिटिश सरकार की एक पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया था, जिससे वहां के 22 पुलिस कर्मियों की जान चली गई थी. भारत के स्वतत्रंता आंदोलन पर इसका बड़ा असर पड़ा था और तभी से इसे चौरीचौरा कांड के नाम से जाना जाता है.
अगले साल 4 जनवरी तक होंगे आयोजन
सीएम योगी ने अपने अधिकारियों को चौरी-चौरा शताब्दी समारोह (4 फरवरी 2021) से लेकर 2022 की 4 फरवरी तक चौरी-चौरा शताब्दी समारोह की कार्य योजना बनाने के आदेश दिए थे. इसके साथ ही, सीएम ने यह भी आदेश दिए थे कि इस अवसर पर सभी जिलों में शहीद स्मारक स्थलों पर चौरी-चौरा की घटना को केंद्र में रखकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं.
ये भी पढ़ें: चौरी-चौरा कांड से गोरखनाथ पीठ का भी रहा है गहरा नाता, जानिए इसके पीछे की कहानी
सीएम ने किया था ट्वीट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के शब्दों को दोहराया. उन्होंने कहा, "भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है. इसका कंकर-कंकर शंकर है, इसका बिन्दु-बिन्दु गंगाजल है. हम जिएंगे तो इसके लिए मरेंगे तो इसके लिए. -श्रद्धेय अटल जी 'राष्ट्र आराधना' का यह भाव जागृत करने की साधना है 'चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव'. आइए, हम सभी सहभागी बनें."
भारत जमीन का टुकड़ा नहीं,
जीता जागता राष्ट्रपुरुष है।
इसका कंकर-कंकर शंकर है,
इसका बिन्दु-बिन्दु गंगाजल है।
हम जिएंगे तो इसके लिए
मरेंगे तो इसके लिए।
-श्रद्धेय अटल जी'राष्ट्र आराधना' का यह भाव जागृत करने की साधना है 'चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव'।
आइए, हम सभी सहभागी बनें।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 4, 2021
WATCH LIVE TV