UP के कई जिलों में हुआ शहीद के परिजनों का सम्मान, मंत्री स्वाति सिंह ने छुए स्वतंत्रता सेनानी के पांव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand841848

UP के कई जिलों में हुआ शहीद के परिजनों का सम्मान, मंत्री स्वाति सिंह ने छुए स्वतंत्रता सेनानी के पांव

कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद स्वाति सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों का सम्मान किया. इसके साथ ही, स्वाति सिंह ने 95 साल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवनारायण लाल शर्मा के पांव छुए और उनसे आशीर्वाद लिया.

UP के कई जिलों में हुआ शहीद के परिजनों का सम्मान, मंत्री स्वाति सिंह ने छुए स्वतंत्रता सेनानी के पांव

सीतापुर/देवरिया: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज यानी 4 फरवरी को चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सैनिक पुन: मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में शहीदों को याद करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित भी किया गया. 

ये भी पढ़ें: क्या है मोदी सरकार की Sukanya Samriddhi Yojana, कैसे उठा सकते हैं लाभ?

शॉल ओढ़ा कर परिजनों का सम्मान
इस अवसर पर यूपी के देवरिया के प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान सहित सदर विधायक और जनपद के सभी अधिकारी मौजूद रहे. प्रभारी मंत्री ने शॉल ओढ़ा कर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद के परिजनों को सम्मानित किया. साथ ही, शहीद रामचंद्र स्मारक स्थल पर शहीदों की याद में स्मारक, म्यूजियम और झंडा लगाने की भी घोषणा हुई. 

ये भी पढ़ें: न रुकेगी, न दबेगी, अफसर को देनी होगी जानकारी, बस, आपको पता हो RTI, जानिए इसका प्रोसेस

शहीदों के परिजनों ने सीएम और पीएम का जताया आभार
वहीं, शहीद के परिजनों ने मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया. उनका कहना था कि उन्हें अच्छा लगा कि सरकार शहीदों के सम्मान में ऐसे कार्यक्रम कर रही और शहीदों को याद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हमारे लिए देश की एकता सबसे बड़ी बात, चौरी-चौरा शताब्दी समारोह में बोले PM Modi

स्वाति सिंह ने छुए शहीद के परिजन के पैर
वहीं, दूसरी तरफ सीतापुर में भी चौरी-चौरा शताब्दी समारोह कार्यक्रम सीतापुर की प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह पहुंची. वह इस दौरान एक अलग अंदाज में नजर आईं. कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद स्वाति सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों का सम्मान किया. इसके साथ ही, स्वाति सिंह ने 95 साल  के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवनारायण लाल शर्मा के पांव छुए और उनसे आशीर्वाद लिया. 

ये भी पढ़ें: तेल या घी का फर्श पर गिरना होता है अशुभ, जानें क्या है वजह और इसके उपाय

भावुक हुए लोग
कार्यक्रम के दौरान स्वाति सिंह ने शहीद के परिजनों का सम्मान करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोगों की बदौलत ही हम लोग आज अच्छे से हैं. स्वाति सिंह के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पैर छूने की इस शैली को देखकर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग भाव विभोर हो गए.

गोंडा में सिद्धार्थनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
इसी क्रम में आज गोंडा के प्रभारी मंत्री और यूपी के भाजपा प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह गोंडा के जिला कारागार के लहरी उद्यान में बने अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी और इस बात पर चर्चा की कि इतिहास में उन शहीदों और क्रांतिकारियों का नाम लिखा जाए, जिन्होंने हमारे देश के लिए बलिदान दिए. उनका मानना है कि चौरी चौरा की घटना कोई छोटी घटना नहीं थी. शहीदों का वर्णन इतिहास में कम किया गया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news