लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार सामने आ रहे फर्जी शिक्षकों के मुद्दे पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच का आदेश दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक, उच्च, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों के दस्तावेजों के सत्यापन का आदेश जारी किया है. सीएम ने कहा है कि एक अलग डेडिकेटेड टीम बनाकर सभी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच हो और डिफॉल्टर्स पर सख्त कार्रवाई की जाए.


CM आवास को उड़ाने की धमकी देने वाले दो युवक गिरफ्तार, WhatsApp पर भेजा था मैसेज


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों अनामिका शुक्ला एक बेहद चर्चित नाम है. दरअसल, कायमगंज जिले की सुप्रिया जाटव नाम की युवती अनामिका शुक्ला नाम से उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में बतौर शिक्षक तैनात थीं. इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.


इस बीच गोंडा जिले से एक महिला सामने आई. उसने खुद को असली अनामिका शुक्ला बताया और अपने शैक्षिक दस्तावेजों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. वह गोंडा बीएसए के सामने उपस्थित हुई और अनामिका शुक्ला नाम से अपने सारे दस्तावेज भी प्रस्तुत किए. फिलहाल सुप्रिया जाटव और इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड गिरफ्तार कर लिए गए हैं. खबर तो यह भी है कि असली अनामिका शुक्ला को शिक्षक की नौकरी भी मिल गई है.


WATCH LIVE TV