सांसद रविकिशन ने मुख्यमंत्री के कार्यों की तारीफ की तो सीएम ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'आपकी मूंछ के अनुरूप ही काम हो रहा है.'
Trending Photos
नई दिल्ली: गोरखपुर में बिजली सुधार कार्यों के वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास के दौरान एक समय ऐसा आया जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर सांसद रविकिशन के बीच जमकर हंसी-ठिठोली हुई. दरअसल सीएम योगी ने शनिवार को बिजली निगम की परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें - जनता के लिए अयोध्या में डिजिटल दीपोत्सव मनाएगी योगी सरकार, घर बैठे कर सकेंगे रामलला के दर्शन
इसी दौरान सांसद रविकिशन ने मुख्यमंत्री के कार्यों की तारीफ की तो सीएम ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'आपकी मूंछ के अनुरूप ही काम हो रहा है.' सीएम योगी ने सांसद की चुटकी लेते हुए कहा कि 'आपने भरत का रोल किया था लेकिन मूंछ दूसरी तरह की रख ली है.' इसके बाद सभी ठहाके मार कर हंस पड़े.
यह भी पढ़ें - कनपटी पर पिस्तौल रखकर ले रहा था सेल्फी, खिलवाड़ में चली गोली, हुई मौत
शहर दिखेगे दुबई जैसा: रविकिशन
मुख्यमंत्री से वर्चुअली बातचीत के दौरान सदर सांसद रवि किशन ने सीएम के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो के लिए आभार जताते हुए कहा कि, 'महाराज जी, आप अद्भुत सरप्राइज दे रहे हैं. अचानक आते हैं. आज आपने 215 करोड़ रुपये दे दिए. इतना काम हो रहा है कि शहर अब दुबई की तरह दिखेगा.' सीएम योगी आदित्यनाथ, बिजली निगम की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के इस समारोह में लखनऊ से ही इंटरनेट के जरिए वर्चुअली शामिल हुए.
यह भी देखें - VIDEO: जब सीढ़ी चढ़कर घर की छत पर पहुंचा सांड...
WATCH LIVE TV