CAA Protest: यूपी में धारा 144 लागू, पुलिस के इनपुट पर लखनऊ में 1 मेट्रो स्टेशन बंद
topStories0hindi612204

CAA Protest: यूपी में धारा 144 लागू, पुलिस के इनपुट पर लखनऊ में 1 मेट्रो स्टेशन बंद

सपा ने प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं से सीएए के विरोध में प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. समाजवादी पार्टी के नेताओं का लखनऊ में विधानसभा परिसर में प्रदर्शन जारी है.

CAA Protest: यूपी में धारा 144 लागू, पुलिस के इनपुट पर लखनऊ में 1 मेट्रो स्टेशन बंद

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act- सीएए) के विरोध में देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया जा रहा है. असम से होते हुए अब सीएए के खिलाफ दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन होने के बाद योगी सरकार ने पूरे सूबे में धारा 144 लागू कर दी है. इस दौरान प्रदेश में कहीं भी प्रदर्शन, जुलूस आदि की इजाजत नहीं है. इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के नेताओं का लखनऊ में विधानसभा परिसर में प्रदर्शन जारी है. सपा ने प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं से सीएए के विरोध में प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. 

उत्तर प्रदेश के DGP ओपी सिंह ने कहा कि अलगीगढ़, मऊ, लखनऊ, प्रयागराज से गिरफ्तारियां हुई हैं. धारा 144 के उल्लंघन में 3 हजार से ज्यादा लोगों को नोटिस भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कोई भी अफवाह फैलाने की कोशिश न करे अगर ऐसा करते पाए गए तो कार्रवाई होगी. डीजीपी ने अपील करते हुए कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को समझाएं कि किसी प्रदर्शन में हिस्सा न लें. अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

वहीं, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन और बंद की सियासत को विपक्षी पार्टियां का भी साथ मिल रहा है. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कांग्रेस भी विधानसभा में प्रदर्शन कर रही हैं. सीएए को लेकर सपा का प्रदर्शन भी जारी है. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई  को लेकर सपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं. लखनऊ के हजरतगंज स्थित आम्बेडकर प्रतिमा पर सपा के कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया. वहीं, पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.

वहीं, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक मेट्रो स्टेशन बंद करने का निर्णय लिया है. एलएमआरसी ने लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्टेशन को एहतियायत के तौर पर बंद कर दिया है. केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्टेशन गुरुवार शाम 5 बजे तक बंद रहेगा. एलएमआरसी ने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर मेट्रो स्टेशन बंद किया है. 

Trending news