हाथरस कांड पर CM योगी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- दोषियों का नाश सुनिश्चित, यह संकल्प और वचन है
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand758615

हाथरस कांड पर CM योगी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- दोषियों का नाश सुनिश्चित, यह संकल्प और वचन है

सीएम योगी ने कहा कि दोषियों को ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा. आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है. यह हमारा संकल्प है-वचन है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (File Photo)

लखनऊ: हाथरस में चार दरिंदों के हैवानियत की शिकार होकर दम तोड़ने वाली 19 वर्षीय युवती के लिए पूरे उत्तर प्रदेश के लोगों में आक्रोश है. विपक्षी पार्टियां कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रही हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सीएम योगी से इस्तीफा मांग रही हैं, तो बसपा सुप्रीमो मायवती कह रही हैं कि ​वह गोरखपुर में जाकर मठ चलाएं. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के सांसद हाथरस जाने की कोशिश में यूपी पुलिस से भिड़ रहे हैं. पुलिस और प्रशासन के रवैए पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

VIDEO: बेखौफ हैं दरिंदे, कहीं गला घोंटा, कहीं कमर तोड़ दी, ''निर्भया'' के साथ नहीं रुक रही हैवानियत

इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने ट्वीट किया है, ''उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है. इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा. आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है. यह हमारा संकल्प है-वचन है.''

आपको बता दें कि हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 14 सितंबर को खेत में मवेशियों के लिए चारा लाने गई 19 वर्षीय दलित युवती के साथ दरिंदगी हुई थी. इस वारदात का आरोप गांव के ही चार युवकों पर लगा है, ये सभी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बीते दिनों उसकी मौत हो गई. इसके बाद से ही विपक्षी दल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news