UP: जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित जमीन पर कब्जा लेने के दौरान बवाल, किसानों ने किया पथराव
Advertisement

UP: जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित जमीन पर कब्जा लेने के दौरान बवाल, किसानों ने किया पथराव

किसानों ने आरोप लगाया कि प्रशासन तानाशाह रवैया अपनाए हुए है. साथ ही किसानों ने मुआवजा राशि को बढ़ाने की मांग भी की है.

 

पथराव के दौरान कई गाड़ियों में की गई तोड़फोड़

ग्रेटर नोएडा: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित जमीन पर कब्जा लेने गई प्रशासन की टीम और किसानों के बीच सोमवार को झड़प हो गई. जमीन पर कब्जा लेने गई जिला प्रशासन की टीम पर किसानों ने पथराव किया. जिसमें SDM समेत कई लोग घायल हो गए. साथ ही कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई. हालांकि प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद जमीन पर कब्जा ले लिया.

जानकारी के मुताबिक, SDM के नेतृत्व में प्रशासन की टीम जमीन पर कब्जा के लिए जेवर थाना क्षेत्र स्थित रोही गांव पहुंची थी. लेकिन, किसानों ने कब्जा देने से इंकार कर दिया. इस दौरान आक्रोशित किसानों ने प्रशासन की टीम पर पत्थर भी फेंके. जिससे SDM गुंजा सिंह समेत कई लोग घायल हो गए. उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त बताई जा रही है. वहीं, घायल एसडीएम गुंजा सिंह को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके हाथ में चोट आई है.

किसानों ने आरोप लगाया कि प्रशासन तानाशाह रवैया अपनाए हुए है. साथ ही किसानों ने मुआवजा राशि को बढ़ाने की मांग भी की है.

वहीं, जिलाधिकारी बीएन सिंह व यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद जमीन पर कब्जा ले लिया गया. वहीं तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है.

Trending news