CM योगी की सख्ती के बाद, को-ऑपरेटिव विभाग भर्ती घोटाले के 7 आरोपियों पर FIR दर्ज
Advertisement

CM योगी की सख्ती के बाद, को-ऑपरेटिव विभाग भर्ती घोटाले के 7 आरोपियों पर FIR दर्ज

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषी अफसरों के विरुद्ध  FIR दर्ज करने की अनुमति के बाद  SIT ने यह कार्रवाई की है. 

CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).

लखनऊ: यूपी में सपा सरकार के दौरान हुए हुए बहुचर्चित सहकारिता विभाग भर्ती घोटाले में सात नामजद आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषी अफसरों के विरुद्ध  FIR दर्ज करने की अनुमति के बाद  SIT ने यह कार्रवाई की है. 

इन पर दर्ज हुई FIR

  • उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक के तत्कालीन प्रबंध निदेशक हीरालाल यादव, रविकांत सिंह.
  • उत्तर प्रदेश सहकारी संस्थागत सेवामंडल के तत्कालीन अध्यक्ष रामजतन यादव.
  • सचिव राकेश कुमार मिश्र व सदस्य संतोष कुमार श्रीवास्तव.
  • संबंधित भर्ती कराने वाली कंप्यूटर एजेंसी एक्सिस डिजिनेट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी राम प्रवेश यादव.

यह भी पढ़ें - राज्यसभा चुनाव: निर्दलीय प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज होने से फिर पलटी बाजी, BSP के रामजी का पर्चा वैध  

इसके अलावा उत्तर प्रदेश को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड तथा उत्तर प्रदेश सहकारी संस्थागत सेवामंडल की प्रबंध समिति के अन्य अधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध भी धोखाधड़ी और षड्यंत्र समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है.

सीएम ने दिए थे जांच के आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार के इस घोटाले में दोषी अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज करने का का आदेश दे दिया था.

यह भी पढ़ें - ठगी का हाईटेक गेम: सस्ती कार के खरीदारों को OLX पर भरमाया, एक ही कार बिकी इतनी बार

SIT ने सौंपी थी जांच रिपोर्ट
योगी सरकार द्वारा गठित SIT ने प्रकरण में बीते दिनों अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी थी और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की सिफारिश की थी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर नियुक्तियों में धांधली के इस गंभीर मामले में एफआइआर की मंजूरी दिए जाने की जानकारी साझा की.
गौरतलब है कि जांच में यह सभी दोषी पाए गए थे. जिन पर अब FIR दर्ज की गई है.

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के सहायक प्रबंधक (सामान्य) तथा सहायक प्रबंधक (कंप्यूटर) की वर्ष 2015-16 तथा प्रबंधक व सहायक/कैशियर के पदों पर 2016-17 में की गई भर्तियों में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं.
सपा शासनकाल में वर्ष 2012 से 2017 के मध्य उप्र सहकारी भूमि विकास बैंक, उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम व उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में भर्ती के 49 विज्ञापन जारी हुए थे, जिनमें 40 विज्ञापन के तहत भर्ती की प्रक्रिया पूरी की गई थी.  प्रबंधक, उप महाप्रबंधक, सहायक प्रबंधक, सहायक शाखा आंकिक, सहायक फील्ड आफिसर, सहायक प्रबंधक (कंप्यूटर), वरिष्ठ शाखा प्रबंधक व लिपिक के 2343 पदों पर भर्ती हुई थी.

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news