कोरोना पर जीत के बाद दादी ने कहा कि वो अपनी मेहनतकश जिंदगी, सक्रियता, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच की वजह से ये जंग जीती हैं. वह कहती हैं कि इलाज के दौरान उन्होंने खुद को कमजोर नहीं पडने दिया और घर वालों का भी हौसला बढ़ाती रहीं.
Trending Photos
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लगातार बढ़ता कोरोना का ग्राफ एक तरफ चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी है जो कोरोना को ना सिर्फ मात दे रहे है बल्कि उन लोगों के लिए एक मिसाल भी बनकर सामने आ रहे है जो कोरोना से भयभीत होकर जिंदगी की जंग हार रहे है. जरूरत कोरोना से डरने की नहीं बल्कि जागरूक होकर इसका सही उपचार लेकर इसे हराने की है. 100 साल की एक दादी ने ऐसी ही मिसाल पेश की है.
कोरोना से जंग जीतने के बाद मनाया जन्मदिन
मेरठ की रहने वाली 100 साल की दादी ने कोरोना की जंग जीत ली है. परिवार के सभी सदस्यों ने दादी का 100 वां जन्मदिन केक काटकर परिवार के साथ मनाया. कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरे परिवार ने मिलकर दादी सरदार कौर की देखभाल की थी.आज दादी स्वस्थ्य हैं और परिवार के साथ है.100 साल की उम्र में उन्होंने कोरोना को हराकर अपनी हिम्मत की मिसाल पेश की है.
दूल्हे ने फोन कर किया शादी से इंकार, हाथ में मेंहदी लगाए SP ऑफिस पहुंची दुल्हन, जानें पूरा मामला
दादी कैसे हुई संक्रमित?
मेरठ के रहने वाले विक्रांत चौधरी मूल रूप से बागपत जिले के बूड़पुर रमला के रहने वाले है वो जिला पंचायत में मतदान करने के लिए परिवार संग गांव गए थे. इसी दौरान 100 साल की दादी सरदार कौर संक्रमित हो गईं. लेकिन, दादी ने हिम्मत नहीं हारी, सभी परिवारजन ने इस लड़ाई को एक साथ लड़ा और जीता भी.
परिवार के पांच सदस्यों ने भी कोरोना से जीता जंग
बात दें कि बीते दिनों 100 साल की दादी सरदार कौर और परिवार के अन्य सदस्य संक्रमित हो गए थे. न सिर्फ दादी बल्कि परिवार के अन्य पांच सदस्यों ने भी कोरोना को मात दे दी. कह सकते हैं कि इस परिवार की चार पीढ़ी ने मिलकर कोरोना को शिकस्त दे दी. परिजनों का कहना है कि करीब 15 दिन बहुत गम्भीर संकट में गुजरे, लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई.
एक विवाह ऐसा भी: बारात पहुंचते ही दूल्हा गायब, फिर अगुवा के भाई से हुई शादी
खुद को नहीं पड़ने दी कमजोर
कोरोना पर जीत के बाद दादी ने कहा कि वो अपनी मेहनतकश जिंदगी, सक्रियता, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच की वजह से ये जंग जीती हैं. वह कहती हैं कि इलाज के दौरान उन्होंने खुद को कमजोर नहीं पडने दिया और घर वालों का भी हौसला बढ़ाती रहीं.
VIDEO: बिना मास्क घूम रहे कार्यकर्ता का चालान कटा तो पुलिस से भिड़े सपा विधायक
VIRAL VIDEO: घर में लगे AC से बाहर निकला जहरीला सांप, फिर चूहे को बनाया शिकार
WATCH LIVE TV