उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार पार, रिकवरी रेट 81% से ऊपर
Advertisement

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार पार, रिकवरी रेट 81% से ऊपर

सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 2,481 रोगी ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं. 

फाइल फोटो.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना केसों ने 3 हजार का आंकड़ा पार कर दिया है. हालांकि अच्छी बात ये है कि रिकवरी रेट 81.40 प्रतिशत चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 64 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3048 हो गई है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 2,481 रोगी ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं. वहीं 42 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जिसके बाद प्रदेश में कुल 498 एक्टिव केस रह गए हैं. आज 1342 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 1,224 नमूनों को कोरोना जांच के लिए भेजा गया है. प्रदेश में 5,753 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है.

उत्तराखंड में राजधानी देहरादून कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, यहां से अब तक कुल 734 केस सामने आ चुके हैं. वहीं नैनीताल से 526, टिहरी से 420, हरिद्वार- 317, उधम सिंह नगर-289, अल्मोड़ा 190, पौड़ी 143, बागेश्वर 86, चमोली- 76, उत्तरकाशी-75, पिथौरागढ़-67, रुद्रप्रयाग में 66 और चंपावत में 59 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

Trending news