उत्तराखंड में करीब 9 दिन में दोगुना हो रहे कोरोना के मरीज, रिकवरी रेट 24.63 फीसदी
Advertisement

उत्तराखंड में करीब 9 दिन में दोगुना हो रहे कोरोना के मरीज, रिकवरी रेट 24.63 फीसदी

उत्तराखंड में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित, नैनीताल में संक्रमितों की संख्या 300 का आंकड़ा पार कर चुकी है. यहां से अब तक 308 कोविड-19 के केस सामने आए हैं. वहीं, देहरादून में 258 केस.

फाइल फोटो

देहरादून: उत्तराखंड में करीब 9 दिन में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुना हो रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में रिकवरी रेट 24.63 फीसदी है और केस डबल होने का रेट 9.16 दिन चल रहा है. वहीं, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 11 सौ के पार चला गया है.

गुरुवार दोपहर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 60 नए केस सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के केसों की संख्या अब 1145 हो गई है. अब तक प्रदेश में 286 कोरोना के मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. अभी प्रदेश में 6920 सैंपल्स की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है. आज 571 नए सैंपल्स टेस्ट के लिए भेजे गए हैं. जबकि 702 नमूनों की जांच  रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

उत्तराखंड में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित, नैनीताल में संक्रमितों की संख्या 300 का आंकड़ा पार कर चुकी है. यहां से अब तक 308 कोविड-19 के केस सामने आए हैं. वहीं, देहरादून में 258, टिहरी गढ़वाल-101,  हरिद्वार-86, उधम सिंह नगर-83, अल्मोड़ा-63, पौड़ी गढ़वाल-42, चंपावत-33, पिथौरागढ़-28, चमोली-25, उत्तरकाशी-22, बागेश्वर-21, रुद्रप्रयाग-8, और प्राइवेट लैब से 67 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Trending news