UP में 24 घंटे में 27,426 कोरोना के नए मामले, लखनऊ में हालत गंभीर
Advertisement

UP में 24 घंटे में 27,426 कोरोना के नए मामले, लखनऊ में हालत गंभीर

प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या राजधानी लखनऊ में ही है. स्थितियों के बेकाबू होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे में ही राजधानी लखनऊ में 6598 नए केस मिले हैं.

UP में 24 घंटे में 27,426 कोरोना के नए मामले, लखनऊ में हालत गंभीर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है.  बीते 24 घंटे में राज्य में 27,426 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ से सामने आए हैं. यहां पिछले 24 घंटों में  6598 नए केस मिले हैं. वहीं, इस दौरान प्रदेश भर में 103 लोगों की मौत हुई है.

काशी में हालत गंभीर 

  • प्रयागराज में 1758 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. 
  • वाराणसी में 2344 कोरोना के नए केस सामने आए हैं.
  • कानपुर में 1403 कोरोना के नए केस सामने आए हैं.

रक्षामंत्री ने की सीएम योगी से बात 
बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लखनऊ के वर्तमान सांसद राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत भी की थी. उन्होंने मुख्यमंत्री से रक्षा मंत्रालय के DRDO संस्थान की ओर से चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने की पेशकश भी की थी.

अगर आप भी मोबाइल एप से लेते हैं लोन, तो हो जाएं सावधान, नहीं तो रिश्तेदारों के सामने होना पड़ेगा शर्मसार

सबसे ज्यादा संक्रमित लखनऊ में मिले
प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या राजधानी लखनऊ में ही है. स्थितियों के बेकाबू होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे में ही राजधानी लखनऊ में 6598 नए केस मिले हैं. 

ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने में सहायक है पीपल का पत्ता, जानें इसके चमत्कारी फायदे

 हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी 
बिगड़ते हालात को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 4 और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जो अलग-अलग समय पर लोगों की मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे. 

इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल
1. 9918001558
2. 9918001519
3. 9918001450
4. 9918001704 

इन जिलों में लग चुका है नाइट कर्फ्यू
लखनऊ के साथ-साथ  प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर सहित 2000 से अधिक एक्टिव केस वाले सभी जनपदों में रात्रि 08 बजे से प्रातः 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी होगा. 

गिलोय के इस फायदे को नहीं जानते होंगे आप! इन रोगों का है रामबाण इलाज

इतने करोड़ लोगों का हो चुका है टीकाकरण 
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि टीकाकरण में प्रदेश में आंकड़ा एक करोड़ को पार कर गया. अब तक 86,24,856 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है तथा पहली डोज ले चुके लोगों में से 14,26,472 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई हैं. इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 1,00,51,328 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.

WATCH LIVE TV

Trending news