मामले के सभी आरोपियों को बरेली और लखनऊ की जेल में रखा गया है. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया था.
Trending Photos
रामपुर: सीआरपीएफ आतंकी हमले के मुकदमे में 12 साल बाद कल यानि शुक्रवार को फैसला आ सकता है. सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर 31 दिसंबर 2007 की रात आतंकियों ने हमला कर दिया था. हमले में सीआरपीएफ के सात जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक रिक्शा चालक की भी जान गई थी. पुलिस ने हमले के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया था.
इनमें पाक अधिकृत कश्मीर का इमरान, मोहम्मद फारूख, मुंबई गोरे गांव का फहीम अंसारी, बिहार के मधुबनी का सबाउद्दीन सबा, प्रतापगढ़ के कुंडा का कौसर खां, बरेली के बहेड़ी का गुलाब खां, मुरादाबाद के मूंढापांडे का जंग बहादुर बाबा खान और रामपुर के खजुरिया गांव का मोहम्मद शरीफ शामिल थे. सभी को सुरक्षा के मद्देनजर लखनऊ और बरेली की जेलों में रखा गया है. अपर जिला सत्र तृतीय के न्यायालय में ये मामला चल रहा है.