महाराजगंज: पगडंडी के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाला इटली का नागरिक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Advertisement

महाराजगंज: पगडंडी के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाला इटली का नागरिक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

पकड़ा गया विदेशी युवक का नाम मैटियो डी रोज है और वह इटली के रोम शहर का रहने वाला है. डी रोज के कब्जे से वीजा एवं पासपोर्ट बरामद हुआ है जो पिछले साल ही एक्सपायर हो चुके है. पुलिस ने पकड़े गए विदेशी युवक के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

सांकेतिक

अमित त्रिपाठी/महाराजगंज: जनपद के भारत नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द के पगडंडी रास्ते से अवैध रूप से नेपाल से भारत में बिना वैध कागजात के प्रवेश की कोशिश कर रहे एक इटालियन नागरिक को पुलिस एवं एसएसबी की गश्ती दल टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस विदेशी नागरिक से गहन पूछताछ कर रही हैं. इस विदेशी नागरिक को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

अंतर प्रांतीय गोवंश तस्कर गिरोह का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला यूपी पुलिस का बर्खास्त सिपाही

विदेशी युवक भेजा गया जेल

पकड़ा गया विदेशी युवक का नाम मैटियो डी रोज है और वह इटली के रोम शहर का रहने वाला है. डी रोज के कब्जे से वीजा एवं पासपोर्ट बरामद हुआ है जो पिछले साल ही एक्सपायर हो चुके है. पुलिस ने पकड़े गए विदेशी युवक के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को कोर्ट से झटका, चलेगा बैंक मैनेजर को कत्ल की धमकी देने का मुकदमा

साल 2020 में वीजा और पासपोर्ट एक्सपायर 
इटली के नागरिक का वीजा और पासपोर्ट 2020 में ही एक्सपायर हो चुका था जिसके बाद पुलिस ने विदेशी नागरिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए विदेशी नागरिक के पास भारत में प्रवेश करने के लिए कोई वैध कागजात नहीं हैं. वह अवैध रास्ते से भारत में प्रवेश की कोशिश में था. उसके खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

कई बार टूरिस्ट वीजा से जा चुका है नेपाल
पकड़े गए इटली के नागरिक से जब सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका वीजा और पासपोर्ट एक्सपायर हो चुका था इसलिए वह नेपाल से भारत में अवैध रास्ते से प्रवेश कर आ रहा था. इटली के नागरिक ने बताया कि वह 2017 से 2021 तक लगभग 8 बार नेपाल जा चुका है. 

कोरोना की तरह डेंगू के मरीज मिलने पर भी बनेगा हॉट स्पॉट एरिया, जानें कहां?

'बचपन का प्यार' के बाद सहदेव ने गाया 'मनी हाइस्ट' का 'बेला चाओ', Video ने मचाया तहलका

WATCH LIVE TV

Trending news